Akhilesh Yadav News : विपक्ष की इतनी बड़ी मीटिंग के बाद सिर्फ 30 सेकेंड में अखिलेश ने कहा..
Akhilesh Yadav News : विपक्ष की इतनी बड़ी मीटिंग के बाद सिर्फ 30 सेकेंड में अखिलेश ने कहा..
ADVERTISEMENT
Akhilesh Yadav News : विपक्ष की इतनी बड़ी मीटिंग के बाद सिर्फ 30 सेकेंड में अखिलेश ने कहा..
ADVERTISEMENT
Akhilesh Yadav News : पटना के महागठबंधन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। पटना में ग्रैंड मीटिंग भी हुआ और कई राजनीतिक दिग्गज भी इस ग्रैंड अलायन्स मीटिंग में शामिल हुए। लेकिन इस मीटिंग के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ तो हर एक दल के नेता ने अपनी बात कही। लेकिन इस बीच अखिलेश यादव काफी बुझे बुझे दिखे। प्रेस कांफ्रेंस में जब अखिलेश यादव को बोलने का मौका मिला तो उन्होंने करीब 30 सेकंड बात की और नीतीश कुमार को धन्यवाद करते हुए उन्होंने बात शुरू की और बस ये कह कर माइक दूसरे नेता को थमा दिया कि ‘हम साथ लड़ेंगे’। सुनिए अखिलेश ने क्या कुछ कहा?
Akhilesh Yadav News: Various speculations were being made regarding the Grand Alliance of Patna. A grand meeting was also held in Patna and many political veterans also attended this Grand Alliance meeting. But after this meeting, when the press conference was held, the leaders of each party spoke their minds. But in the meanwhile Akhilesh Yadav looked very much extinguished.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT