लेटेस्ट न्यूज़

वृंदावन का जाकिर बन गया जगदीश, इस मुस्लिम परिवार के 8 लोग बन गए गुर्जर हिंदू! पर असली कहानी तो ये है

मदन गोपाल

UP News: मथुरा-वृंदावन के जाकिर ने अपने परिवार के साथ बड़ा कदम उठाया है. जाकिर ने परिवार के 8 सदस्यों के साथ इस्लाम त्याग कर हिंदू धर्म अपना लिया है. जाकिर ने गुर्जर जाति अपनाई है. इसके बाद जाकिर ने ये बात बताई है.

ADVERTISEMENT

Mathura, Vrindavan, Mathura News, Vrindavan News, UP News, UP Viral news, up viral, मथुरा, वृंदावन, घर वापसी, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज
UP News
social share

UP News: उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन में जाकिर ने हिंदू धर्म अपना लिया है. 50 साल का जाकिर अब जगदीश बन गया है. जाकिर ने अपने पूरे परिवार के साथ सनातन धर्म अपनाया है. उसके बच्चे भी अब मुसलमान से हिंदू बन गए हैं. जाकिर शेरगढ़ क्षेत्र का रहने वाला है. मगर वह अपनी ससुराल डहरुआ गांव में रह रहा है और यही दुकान चलाता है. हिंदू धर्म अपनाने के बाद जाकिर का कहना है कि वह 3 सालों से धर्म परिवर्तन करने की सोच रहा था. अब जाकर उसकी इच्छा पूरी हुई है.

यह भी पढ़ें...