एक वक्त बदहाल रहा युसूफपुर स्टेशन मीमर्स से गुलजार, बेटिंग ऐप का ये मीम हंसाकर पेट में दर्द कर देगा
UP News: युसूफपुर रेलवे स्टेशन को मुहम्मदाबाद समेत गाजीपुर का हर वह शख्स जानता है, जिसने कभी ना कभी अपने यहां ट्रेन का सफर किया हो. युसूफपुर रेलवे स्टेशन वैसे तो बहुत छोटा स्टेशन हैं और यहां ट्रेन का ठहराव भी काफी कम हैं. मगर यही युसूफपुर रेलवे स्टेशन अब करोड़ों-लाखों लोगों के मोबाइल पर दिख रहा है और हर कोई इसे जान रहा है.
ADVERTISEMENT

Ghazipur
UP News: गाजीपुर का मुहम्मदाबाद…पूर्वी उत्तर प्रदेश को अगर छोड़ दिया जाए तो मुहम्मदाबाद का नाम सुनकर सबसे पहले उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन रहे मुख्तार अंसारी का नाम याद आता है. मुख्तार अंसारी का घर ‘फाटक’ मुहम्मदाबाद में ही स्थित है. मगर आजकल गाजीपुर में बन रही मीम्स और रील्स की वजह से गाजीपुर का कुछ और भी खासा चर्चाओं में आया है. हम बात कर रहे हैं गाजीपुर-बलिया रेलमार्ग पर स्थित युसूफपुर रेलवे स्टेशन की.









