पाकिस्तान से भारत आने के बाद कहां गायब हुई अंजू? उसके बच्चों से IB ने की पूछताछ, फिर ये हुआ
पाकिस्तान में अपने प्रेमी नसरुल्ला से निकाह कर अंजू करीब चार महीने के बाद भारत लौट चुकी है. बता दें कि अंजू अपने बच्चों के मिलने के नाम पर वापस भारत आई है. मगर अंजू के बच्चों ने उससे मिलने के लिए मना कर दिया है.
ADVERTISEMENT
Anju News: पाकिस्तान में अपने प्रेमी नसरुल्ला से निकाह कर अंजू करीब चार महीने के बाद भारत लौट चुकी है. बता दें कि अंजू अपने बच्चों के मिलने के नाम पर वापस भारत आई है. मगर अंजू के बच्चों ने उससे मिलने के लिए मना कर दिया है. साथ ही अंजू को राजस्थान के भिवाड़ी स्थित उसकी सोसाइटी में प्रवेश नहीं देने के लिए कहा गया है. इसलिए सोसाइटी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सोसाइटी के गेट पर आने जाने वाले प्रत्येक वाहन की चेकिंग हो रही है. दूसरी तरफ आईबी की टीम ने अंजू के बच्चों से बातचीत की है. बता दें कि अंजू का संबंध यूपी के जालौन और बलिया से भी है.
मालूम हो कि भिवाड़ी की अंजू अपने प्रेमी नसरुल्ला के पास पाकिस्तान पहुंची. वहां उसने धर्म परिवर्तन करके नसरुल्ला से निकाह किया. करीब चार महीने बाद बच्चों से मिलने के बहाने से अंजू भारत आई है. मगर दिल्ली एयरपोर्ट आने के बाद से अंजू गायब है. ना तो वो बच्चों के पास पहुंची और ना ही अपने पिता के घर पहुंची. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर अंजू कहां है?
दूसरी तरफ भिवाड़ी की सोसाइटी में रहने वाले अंजू के बच्चों और पति अरविंद ने उससे मिलने से मना कर दिया है. बच्चों ने अंजू को सोसाइटी में प्रवेश नहीं देने के लिए कहा है. इसलिए सोसायटी के गेट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. किसी को भी अरविंद के फ्लैट में आने जाने की अनुमति नहीं है. सोसाइटी में आने जाने वाले प्रत्येक वाहन की चेकिंग हो रही है. अनजान लोगों को पूछताछ के बाद सोसायटी में प्रवेश दिया जा रहा है.
इस बीच आईबी की टीम ने अंजू के बच्चों से बातचीत की है. इस दौरान आईबी टीम के सदस्यों ने अरविंद और उसके बच्चों से बातचीत की. दूसरी तरफ भिवाड़ी के एडिशनल एसपी दीपक सैनी ने कहा कि इस मामले में दर्ज एफआईआर के अनुसार, जांच पड़ताल की गई. साथ ही इस मामले से संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. अगर अंजू भिवाड़ी आती है, तो उससे भी इस संबंध में पूछताछ की जाएगी. नियम के अनुसार इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. जरूरत पड़ी तो अंजू की गिरफ्तारी भी हो सकती है.
एक महीने में कैसे होगा अंजू का तलाक?
अरविंद के अनुसार अंजू ओर उसका अभी तलक नहीं हुआ है. तलाक होने में तीन से पांच महीने का समय लगता है. जबकि अंजू को भारत आने के लिए केवल एक महीने की एनओसी मिली है. साथ ही तलाक होने के बाद ही अंजू को बच्चों की कस्टडी मिल सकती है. कानून के जानकारों की मानें तो इस तरह के मामलों में मां बिना तलाक व कस्टडी के बच्चों को अपने साथ लेकर नहीं जा सकती है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कहां गायब है अंजू?
अंजू अपने पिता के घर नहीं पहुंची ना ही भिवाड़ी पहुंची है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर अंजू कहां गायब है, वो कहां रह रही है, क्या देश की सुरक्षा एजेंसियां अंजू से पूछताछ कर रही हैं? इसके अलावा भी क्या ऐसे सवाल हैं जिनके अभी तक जवाब नहीं मिले हैं. पाकिस्तान में अंजू ने कहा कि वो भारत में सभी सवालों के जवाब देगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT