मोहसिना के साथ उसके शौहर आसिफ ने ऐसा क्या कर दिया कि वो संजय गुर्जर के साथ भागी? खुद बताई कहानी
UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां निकाह के 11 साल बाद 4 बच्चों की मां मोहसिना अपने घर से अपने प्रेमी संजय गुर्जर के साथ फरार हो गई और उसने मंदिर में जाकर संजय गुर्जर के साथ शादी कर ली.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां निकाह के 11 साल बाद 4 बच्चों की मां मोहसिना अपने घर से अपने प्रेमी संजय गुर्जर के साथ फरार हो गई और उसने मंदिर में जाकर संजय गुर्जर के साथ शादी कर ली. इस दौरान मोहसिना ने अपने पहले पति आसिफ पर गंभीर आरोप लगाया है. मोहसिना का कहना है कि उसका पहला पति आसिफ उसके साथ नशे में खूब मारपीट करता है, जिससे अब वह बहुत परेशान हो चुकी है.
बता दें कि मोहसिना ने मंदिर में जाकर संजय गुर्जर के साथ शादी की है और अपना नाम भी बदल लिया है. उसका साफ कहना है कि उसे अब ना अपने ससुराल से संपर्क रखना है औऱ ना ही मायके से संपर्क रखना है. इसी के साथ मोहसिना ने अब अपने मायके और ससुराल पक्ष से जान का खतरा बताया है.
क्या है मोहसिना की कहानी?
ये पूरा मामला मुजफ्फरनगर जिले के शेरपुर गांव से सामने आया है. यहां रहने वाली मोहसिना पुत्री हाशिम की जिंदगी उस वक्त चर्चा का विषय बन गई, जब उसने अपने पति की मारपीट से तंग आकर न सिर्फ घर छोड़ा, बल्कि अपनी मर्जी से दूसरी शादी कर ली. मोहसिना की शादी करीब 11 साल पहले मवाना के पक्का तालाब निवासी आसिफ पुत्र वाजिद के साथ हुई थी. उनके चार बच्चे भी हैं, लेकिन, रविवार को हुए एक घटनाक्रम ने इस मामले को नया मोड़ दे दिया.
यह भी पढ़ें...
मोहसिना का आरोप है कि रविवार को उसके पति आसिफ ने नशे में उसके साथ मारपीट की. इसकी सूचना उसने तुरंत 112 नंबर पर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसिफ को हिरासत में लिया और शांति भंग करने के आरोप में उसका चालान कर दिया. इसके बाद आसिफ छूटकर घर लौटा, लेकिन तब तक मोहसिना घर से गायब हो चुकी थी.
फिर आया संजय गुर्जर का नाम
सोमवार दोपहर को मोहसिना के मायके और ससुराल पक्ष के लोग मवाना थाने पहुंचे. उन्होंने मोहसिना को बरामद करने की मांग की और आशंका जताई कि सैदापुर निवासी संजय गुर्जर, जो दूध का काम करता है, उसे बहला-फुसलाकर ले गया, लेकिन इसी बीच मोहसिना खुद थाने पहुंच गई और सारी कहानी साफ कर दी.
मोहसिना ने की संजय गुर्जर के साथ शादी
मोहसिना ने थाने में बयान दिया कि वह अपनी मर्जी से संजय के साथ गई है. उसने बताया कि उसका पति आसिफ दिन-रात नशे में उसके साथ मारपीट करता था, जिससे तंग आकर वह यह कदम उठाने को मजबूर हुई. मोहसिना ने यह भी खुलासा किया कि उसने संजय के साथ मंदिर में जाकर शादी कर ली है. उसने कहा, मैं बालिग हूं और अपनी मर्जी से कहीं भी जा सकती हूं. मैं न मायके जाना चाहती हूं, न ससुराल. इसी के साथ मोहसिना ने अपने ससुराल और मायके वालों से अपनी और संजय की जान को खतरा भी बता दिया और पुलिस सुरक्षा की गुहार लगाई.
पुलिस ने ये बताया
इस मामले में थाना प्रभारी मवाना ने बताया, पिछले दिनों महिला ने अपने पति के खिलाफ-112 नंबर पर कॉल कर मारपीट की सूचना दी थी. इसके बाद पति को हिरासत में लिया गया और उसका शांति भंग में चालान कर दिया गया था. सोमवार को मोहसिना ने संजय के संग मर्जी से जाने की बात कही है. बता दें कि यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.