लखनऊ की बुर्का पहने मुस्लिम लड़की ये महाकुंभ में क्या करने लगी, हुई वायरल तो सच जान चौंक जाएंगे
UP News: लखनऊ की रहने वाली मुस्लिम महिला उज्मा सैय्यदा परवीन ने प्रयागराज महाकुंभ में कुछ ऐसा किया है, जिसके बाद से उनकी खूब चर्चा की जा रही है.
ADVERTISEMENT

UP News: लखनऊ की रहने वाली मुस्लिम महिला उज्मा सैय्यदा परवीन ने प्रयागराज महाकुंभ में कुछ ऐसा किया है, जिसके बाद से उनकी खूब चर्चा की जा रही है. प्रयागराज महाकुंभ में करोड़ों लोग आए हुए हैं. पूरा प्रयागराज लोगों से भरा हुआ है. ऐसे में उज्मा सैय्यदा परवीन लखनऊ से प्रयागराज पहुंच गईं और वहां श्रद्धालुओं को भोजन, पानी, और दवाई किट उपलब्ध करवाने लगी.
लखनऊ की रहने वाली मुस्लिम महिला उज्मा सैय्यदा परवीन की वीडियो और फोटो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. बुर्का पहने हुए जिस तरह से उज्मा सैय्यदा परवीन महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सहायता कर रही हैं, उसे देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कार की डिक्की से सामान लेती हैं और लोगों के बीच बांट देती हैं.
कौन हैं उज्मा सैय्यदा परवीन?
बता दें कि उज्मा सैय्यदा परवीन इससे पहले भी खूब चर्चाओं में रह चुकी हैं. कोरोना के समय जब लॉकडाउन लगा था, उस दौरान भी उन्होंने लखनऊ की गलियों, मंदिरों और मस्जिदों में जाकर अपन खर्चे से सैनिटाइजेशन का काम किया था. इसको लेकर लखनऊ की पुलिस ने इ्न्हें 2 दिनों तक हाउस अरेस्ट भी किया था.
यह भी पढ़ें...
यहां तक की उज्मा सैय्यदा परवीन लखनऊ में हुए सीएए और एनआईसी विरोध प्रदर्शन में भी खूब शामिल रहीं और काफी सक्रिय रही. वह अपनी सक्रियता से समय-समय पर सुर्खियों में आ ही जाती हैं.