वाराणसी: हजारों खुशबूदार फूलों से महक उठा BHU, मालवीय जयंती पर पुष्प प्रदर्शनी आज से शुरू
वाराणसी स्थित बीएचयू में रविवार को पुष्प प्रदर्शनी की शुरुआत हुई. बीएचयू के संस्थापक मदन मोहन मालवीय की 161वीं जयंती पर मालवीय भवन में पुष्प…
ADVERTISEMENT
वाराणसी स्थित बीएचयू में रविवार को पुष्प प्रदर्शनी की शुरुआत हुई.
बीएचयू के संस्थापक मदन मोहन मालवीय की 161वीं जयंती पर मालवीय भवन में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पूरे पूर्वांचल भर में लोकप्रिय हो चुकी इस पुष्प प्रदर्शनी के शुरू होते ही हजारों की संख्या में फूलों के दीवाने फूलों के पास भंवरों की तरह मंडराने लगे.
कोई अनूठे खुशबूदार फूलों को निहारने में मगन नजर आया तो कोई उसके साथ सेल्फी लेने में.
ADVERTISEMENT
तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी में गुलदाउदी की तमाम किस्मों के साथ ही गुलाब, जरेबरा, रजनीगंधा जैसे खुश्बूदार फूलों की हजारों किस्में लगी हैं.
कटे फूलों में गुलदाउदी और गुलाब के हजारों संग्रह भी लगे हुए हैं.
ADVERTISEMENT
इस बार पुष्प प्रदर्शनी में 700 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है.
पुष्प प्रदर्शनी में कई प्रकार के फल और सब्जियों को भी प्रदर्शित किया गया है.
ADVERTISEMENT