अफजाल अंसारी से भिड़ने वालीं गाजीपुर DM आर्यका अखोरी ने IAS बनने से पहले कहां तक की है पढ़ाई?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

IAS Aryaka Akhouri News: गैंगस्टर से नेता बने मुख्‍तार अंसारी के जनाजे के दौरान उनके भाई अफजाल अंसारी और गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के बीच हुई बहस का मामला सोशल मीडिया पर खूब चर्चा के केंद्र में रहा. दोनों के बीच हुई बहस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इस वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दीं. ऐसे में लोगों के बीच IAS अधिकारी आर्यका अखौरी के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने की उत्सुकता भी है. लोग इस बात को जानना चाहते हैं कि वह महिला डीएम कौन हैं, जो मुख्तार के भाई अफजाल से भिड़ गई थीं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं आर्यका अखौरी, उन्होंने कहां तक पढ़ाई की और कहां-कहां उनकी तैनाती रही है.

कहां तक की है आर्यका अखोरी ने पढ़ाई?

उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 14 दिसंबर, 1985 को जन्मी आर्यका अखौरी मूल रूप से बिहार के पटना जिले की रहने वालीं हैं. वह 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. बता दें कि आर्यका अखौरी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमएससी (बायोटेक) की पढ़ाई की है. आपको बता दें कि आर्यका अखौरी ने 28 साल की उम्र में देश की सबसे कठिन माने जाने वाली UPSC परीक्षा में सफलता हासिल की थी.    

यहां-यहां रही है IAS आर्यका अखोरी की तैनाती?

  • 2013 में सलेक्शन के बाद 2015 तक उन्होंने LBSNAA में ट्रेनिंग की.
  • 2015-2017 तक वह वाराणसी में जॉइंट मजिस्ट्रेट    रहीं.
  • 2017-2019 तक वह मेरठ की सीडीओ रहीं.
  • 2019-2020 तक वह मातृत्व अवकाश के लिए गईं.
  • 2020-2021 तक वह विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग, शासन रहीं.
  • फरवरी 2021 से अप्रैल 2021 तक आर्यका अखौरी भदोही की डीएम रहीं.
  • 2021 से वर्तमान तक वह गाजीपुर जिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT