लेटेस्ट न्यूज़

अगर आपको भी 10वीं में लाने हैं 500/500 नंबर तो उत्तराखंड की प्रियांशी से लीजिए जरूरी टिप्स

यूपी तक

UK Board result 2024 Class 10th Topper Priyanshi Rawat: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा मंगलवार को घोषित परिणामों में हाईस्कूल यानी 10वीं में प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया. जानें उन्होंने क्या टिप्स दिए?

ADVERTISEMENT

UK Board result 2024 Class 10th Topper Priyanshi Rawat:
UK Board result 2024 Class 10th Topper Priyanshi Rawat:
social share

UK Board result 2024 Class 10th Topper Priyanshi Rawat: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा घोषित नतीजों में 10वीं में प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया. आपको बता दें कि प्रियांशी के इस प्रदर्शन के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला नहीं थम रहा है. प्रदेश टॉपर प्रियांशी के इस शानदार रिजल्ट से उनके घर पर खुशी का माहौल है. इस बीच यूपी Tak के सहयोगी उत्तराखंड Tak ने प्रियांशी से खास बातचीत की है. इस बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने पढ़ाई की जिसके चलते उन्हें इतना अच्छा रिजल्ट हासिल हुआ. खबर में आगे जानिए उन्होंने क्या-क्या बताया?

यह भी पढ़ें...