Lucknow Weather Update: लखनऊ में मूसलाधार बारिश से आया सैलाब येलो अलर्ट जारी... स्कूलों में छुट्टी जानें 14 अगस्त का IMD अपडेट
लखनऊ में देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव की स्थिति है. डीएम ने 14 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. IMD ने अगले 48 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT

लखनऊ में देर रात से चल रही मूसलाधार बारिश ने शहर की हालत खराब कर दी है. लखनऊ में बुधवार देर रात करीब 2 घंटे तक तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई. ताज होटल के पास गांधी सेतु अंडरपास से लेकर भागीदारी भवन तक सड़क पूरी तरह पानी में डूब गई. गोमती नगर क्षेत्र में भी भारी बारिश के बाद भागीदारी भवन के पास जलभराव की स्थिति बन गई. इससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई दोपहिया वाहन पानी में बंद हो गए, वहीं चारपहिया वाहनों की रफ्तार भी थम गई. इस बीच लखनऊ डीएम विशाख जी ने क्लास एक से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है.
लखनऊ डीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लिए लेटर जारी कर दिया है. इसमें लिखा गया है, 'लखनऊ में विगत कुछ घंटों से खराब मौसम एवं अतिवृष्टि से जलभराव एवं मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा के पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद लखनऊ के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बोर्डस के प्री-प्राइमनरी से लेकर कक्षा 12 तक के समस्त राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/निजी विद्यालयों एवं समस्त बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों में दिनांक 14.08.2025 को शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा.'
लखनऊ डीएम के इस आधिकारिक लेटर को यहां नीचे देखा जा सकता है
लखनऊ में बारिश का येलो अलर्ट, अगले 48 घंटे यूपी में दिखेगा मॉनसून का अटैक
लखनऊ में 14 अगस्त के लिए भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र के कारण अगले 48 घंटों में उत्तर प्रदेश में मॉनसून की गतिविधियां और तेज हो जाएंगी. हालांकि 15 अगस्त से बारिश की तीव्रता में कमी आने के भी संकेत हैं.
आईएमडी ने उत्तर प्रदेश में बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज जैसे कई जिलों में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD ने गुरुवार यानी 14 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिकतर हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है. कुछ जगहों पर बिजली के साथ गरज-चमक की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में 14 अगस्त को मॉनसूनी बारिश का डेंजर अटैक... इन 6 जिलों में ऑरेंज और 10 में येलो अलर्ट जारी
आगरा में सबसे अधिक बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में आगरा में राज्य में सबसे अधिक 14.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके बाद औराई (12.4 मिमी), वाराणसी (10.2 मिमी), और बस्ती (10 मिमी) हैं. 12 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में इस मॉनसून सीजन में 496.2 मिमी बारिश हुई है. यह सामान्य 459.3 मिमी से 8 प्रतिशत अधिक है. पूर्वी जिलों में 468.3 मिमी बारिश दर्ज की गई. यह सामान्य से 4 प्रतिशत कम है, जबकि पश्चिमी जिलों में 536.1 मिमी बारिश हुई जो मौसमी औसत से 28 प्रतिशत अधिक है.
यह भी पढ़ें...
21 जिलों की 41 तहसीलों में आई बाढ़
यूपी सरकार के मुताबिक फिलहाल प्रदेश के 21 जिलों की 41 तहसीलें बाढ़ से जूझ रही हैं. अनुमानित 1.86 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है. अधिकारियों ने बताया है कि सरकार ने प्रभावित लोगों की सहायता के लिए 1100 से अधिक बाढ़ राहत चौकियां स्थापित की हैं.