69000 शिक्षक भर्ती मामले पर HC के फैसले के बाद क्या 18000 की नौकरी जाएगी? एक-एक पॉइंट समझिए
उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती मामले में हाई कोर्ट के फैसले के बाद 18,000 शिक्षकों की नौकरी पर संकट मंडरा रहा है. जानिए इस फैसले के प्रमुख बिंदु और कैसे यह शिक्षकों के भविष्य को प्रभावित कर सकता है.
ADVERTISEMENT

UP teacher recruitment update
Uttar Pradesh 69000 Teacher Recruitment: इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा (एटीआरई) के तहत 69 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. हाई कोर्ट की डबल बेंच ने जून 2020 में जारी चयन सूची और 6800 अभ्यर्थियों की पांच जनवरी 2022 की चयन सूची को दरकिनार कर नए सिरे से सूची बनाने के आदेश दिए हैं. क्या हाई कोर्ट के इस फैसले से पहले से चयनित शिक्षकों की नौकरी खतरे में पड़ गई है? हाई कोर्ट के फैसले का फायदा किसे है और इसका नुकसान कौन उठाएगा? ऐसे सारे सवालों का जवाब ढूंढने के लिए यूपी Tak ने बात की 69000 शिक्षक अभ्यर्थी संघ के अध्यक्ष सुशील कश्यप से, उन्हीं से पॉइंट टू पॉइंट इस पूरे मामले को समझिए.









