UP Monsoon heavy rain alert: यूपी के इन 42 जिलों में तेज बारिश और आंधू-तूफान का यलो अलर्ट, IMD ने जारी की पूरी लिस्ट

यूपी तक

उत्तर प्रदेश के 42 जिलों में 13-14 जुलाई 2025 के लिए भारी बारिश और आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी. IMD ने पूरी लिस्ट जारी की. जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम और रहें सतर्क.

ADVERTISEMENT

एक सप्ताह तक बढ़ते तापमान और चिपचिपी उमस के बाद सोमवार की बारिश लोगों के लिए राहत लेकर आई।
यूपी बारिश, मौसम अलर्ट
social share
google news

उत्तर प्रदेश में मॉनसून अब पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. इसी के साथ भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के कई हिस्सों के लिए भारी बारिश और आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है. 13 से 14 जुलाई 2025 के लिए जारी इस अलर्ट में यूपी के कुल 42 जिलों को शामिल किया गया है. यहां लोगों को मौसम पर विशेष नजर रखने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

इन 42 जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट

IMD के मौसम मैप के अनुसार, उत्तर प्रदेश के वे जिले जहां येलो अलर्ट (Watch/Be Updated) जारी किया गया है, उनकी सूची इस प्रकार है:

  1. सहारनपुर
  2. मुजफ्फरनगर
  3. बिजनौर
  4. मेरठ
  5. गाजियाबाद
  6. हापुड़
  7. बुलंदशहर
  8. गौतम बुद्ध नगर
  9. अलीगढ़
  10. मथुरा
  11. एटा
  12. कासगंज
  13. बदायूं
  14. शामली
  15. मुरादाबाद
  16. रामपुर
  17. बरेली
  18. पीलीभीत
  19. शाहजहांपुर
  20. लखीमपुर खीरी
  21. मिर्जापुर
  22. प्रयागराज
  23. भदोही
  24. फतेहपुर
  25. बांदा
  26. हमीरपुर
  27. महोबा
  28. झांसी
  29. ललितपुर
  30. जालौन
  31. औरैया
  32. कानपुर देहात
  33. कानपुर नगर
  34. फर्रुखाबाद
  35. हरदोई
  36. सीतापुर
  37. चित्रकूट
  38. मैनपुरी
  39. इटावा
  40. फिरोजाबाद
  41. कन्नौज
  42. सोनभद्र

एक तरह से देखें, तो उत्तर प्रदेश के आधे से अधिक जिले इस येलो अलर्ट के दायरे में हैं. इन क्षेत्रों में लोगों को मौसम के बदलते मिजाज के प्रति सतर्क रहना होगा और नवीनतम अपडेट्स पर ध्यान देना होगा.

यह भी पढ़ें...

इन जिलों में फिलहाल कोई अलर्ट नहीं

हालांकि, राज्य के कई पूर्वी और मध्य जिलों में फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. इन जिलों की सूची में शामिल हैं:

उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, कुशीनगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, अमेठी, सुलतानपुर.

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में 13 जुलाई को मॉनसून का नया 'मिजाज', इन जिलों में फिर होगी गजब बारिश... देखें IMD का अलर्ट

पूरे देश में कैसा रहेगा मौसम? IMD की चेतावनी

IMD ने पूरे भारत के लिए भी मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके अनुसार:

भारी से बहुत भारी बारिश: गुजरात क्षेत्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर.

भारी बारिश: असम और मेघालय, तटीय कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल और माहे, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा-सौराष्ट्र और कच्छ, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर.

बिजली और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटा): जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज हवाएं.

बिजली और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा): बिहार, गंगा पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम मध्य प्रदेश और पश्चिम राजस्थान के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज हवाएं.

बिजली के साथ गरज: अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात राज्य, महाराष्ट्र, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, तमिलनाडु पुडुचेरी और करैकल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर.

तेज सतही हवाएं: आंध्र प्रदेश, केरल और माहे, और लक्षद्वीप के कुछ स्थानों पर.

गरम और आर्द्र मौसम: आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु पुडुचेरी और करैकल के कुछ स्थानों पर.

उत्तर प्रदेश के लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अगले 24-48 घंटों के लिए मौसम विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक यात्रा से बचें.

क्या करें, क्या न करें?

  • तेज बारिश और तूफान के समय घरों में रहें.
  • मोबाइल चार्ज करके रखें, छत या खुले स्थान पर न जाएं.
  • किसान भाई अपने खेतों में कटाई या छिड़काव की योजना अगले दो दिनों के लिए स्थगित रखें.
  • यात्रा कर रहे लोग मौसम अपडेट चेक करते रहें.

    follow whatsapp