कौशांबी में यादव होटल का बैनर क्यों नोच-नोच कर फेंकवाने लगी पुलिस? होश उड़ा देगा ये पूरा मामला
कौशांबी में यादव होटल के नाम पर मुस्लिम संचालक द्वारा होटल चलाए जाने पर पुलिस ने कार्रवाई की. जानें पुलिस ने क्यों हटवाया होटल का बोर्ड और क्या दिए निर्देश.
ADVERTISEMENT

कौशांबी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया है. यहां पुलिस ने एक 'यादव ढाबे' पर कार्रवाई करते हुए उसका बैनर नोच-नोच कर फेंकवा दिया. इस कार्रवाई के पीछे की वजह जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, 'यादव ढाबा' के नाम से चल रहा यह होटल एक मुस्लिम व्यक्ति का था, जिसने अपनी पहचान छिपाकर यह कारोबार चला रखा था. पुलिस ने न केवल बैनर हटाया, बल्कि मालिक को कड़ी हिदायत भी दी है.
फर्जी नाम से चल रहा था 'यादव ढाबा', मालिक निकला अंसार अहमद
यह मामला कौशांबी के कड़ा धाम थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांड़ी का है. यहां 'यादव ढाबा' के नाम से एक होटल संचालित हो रहा था. पुलिस को किसी ने इसकी सूचना दी. जब पुलिस टीम मौके पर जांच करने पहुंची, तो पता चला कि इस ढाबे का असली मालिक अंसार अहमद है. अपनी पहचान छिपाकर 'यादव' नाम से ढाबा चलाने की यह हरकत सामने आते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की.
पुलिस ने हटवाया बैनर, दी कड़ी चेतावनी
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने तत्काल फर्जी नाम से लगे फ्लेक्स और साइनबोर्ड को हटवा दिया. होटल संचालक अंसार अहमद को सख्त हिदायत दी गई है कि यदि उसने दोबारा किसी फर्जी नाम-पते के जरिए ढाबा चलाने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
इस मामले की पूरी वीडियो रिपोर्ट यहां नीचे देखिए