UP Weather Update: IMD ने जारी किया 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट! जानें एक जुलाई को कैसा रहेगा यूपी का मौसम
एक जुलाई को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी. जानिए किन जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में मॉनसून पूरी रफ्तार पकड़ चुका है. लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है. वहीं, मौसम विभाग ने 1 जुलाई के लिए यूपी के कई जिलों में भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. हमारी सहयोगी वेबसाइट किसान Tak से बात करते हुए वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया है कि अगले 24 से 48 घंटों में कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मंगलवार को हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, और आस-पास के क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर और कानपुर देहात में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
कानपुर नगर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन जैसे जिलों में भी भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है.
यह भी पढ़ें...
इन जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना
फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, चित्रकूट, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर और अलीगढ़ में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Delhi NCR Weather update: दिल्ली-एनसीआर में आ गया मॉनसून, IMD ने बारिश के लिए जारी किया ये अलर्ट
पूरे जून में सामान्य से 11% अधिक बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, जून महीने में प्रदेश में सामान्य से 11% अधिक वर्षा दर्ज की गई है. जुलाई की शुरुआत भी सक्रिय से अति सक्रिय मॉनसूनी सिस्टम के साथ हो रही है. लगातार हो रही बारिश के चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट आई है. लखनऊ, प्रयागराज, मेरठ, गोरखपुर जैसे शहरों में ठंडी हवाओं और रिमझिम बारिश ने लोगों को उमस और तपिश से राहत दी है.
कहां कितनी बारिश हुई सोमवार को?
- मुजफ्फरनगर – 97.6 मिमी (सबसे अधिक)
- फुरसतगंज – 67.2 मिमी
- बहराइच – 65 मिमी
- बाराबंकी – 51 मिमी
- बरेली – 49.6 मिमी
- कानपुर ग्रामीण – 45 मिमी
- लखीमपुर खीरी – 36 मिमी
- गोरखपुर – 34.1 मिमी
- हमीरपुर व उरई – 28 मिमी
- लखनऊ – 16.6 मिमी
- चुर्क – 10.2 मिमी
- सुल्तानपुर – 11.3 मिमी
मॉनसून की ट्रफ लाइन बनी है मजबूत
मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर, दिल्ली, फतेहगढ़, सीधी, जमशेदपुर होते हुए पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है. बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते मॉनसूनी धाराएं बेहद सक्रिय बनी हुई हैं.