लेटेस्ट न्यूज़

UP Weather Update: यूपी के इन 22 जिलों में 48 घंटे मूसलाधार बारिश को लेकर येलो अलर्ट, 36 जिलों में होगा मेघगर्जन-वज्रपात

यूपी तक

UP Weather Update: पश्चिमी और पूर्वी यूपी में हो रही बारिश के बीच भारतीय मौसम विभाग ने 15 अगस्त के मौसम को लेकर लेटस्ट अपडेट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में बारिश का ये सिलसिला अगले 48 घंटों तक जारी रहेगा.

ADVERTISEMENT

UP Weather Update
UP Weather Update
social share
google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के हर जिलें में बारिश का कहर जारी है.प्रदेशभर में हो रही लगातार बारिश के चलते मौसम सुहावना बना हुआ है. वहीं कुछ जिलों में बाढ़ का असर भी देखने को मिल रहा है. बता दें कि पश्चिमी और पूर्वी यूपी में हो रही बारिश के बीच भारतीय मौसम विभाग ने 15 अगस्त के मौसम को लेकर लेटस्ट अपडेट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में बारिश का ये सिलसिला अगले 48 घंटों तक जारी रहेगा.इसके साथ ही पश्चिमी यूपी में तेज बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

इन जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना

बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, सहारनपुर, शामली,मुज्जफरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, बुलंदशहर, अलीगढ, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा,मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है. 

यहां होगी भारी बारिश

वहीं लखीमपुर खीरी, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत,शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर एवं आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. 

यह भी पढ़ें...

लखनऊ में बारिश का येलो अलर्ट, अगले 48 घंटे यूपी में दिखेगा मॉनसून का अटैक

लखनऊ में 14 अगस्त के लिए भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र के कारण अगले 48 घंटों में उत्तर प्रदेश में मॉनसून की गतिविधियां और तेज हो जाएंगी. हालांकि 15 अगस्त से बारिश की तीव्रता में कमी आने के भी संकेत हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में आगरा में राज्य में सबसे अधिक 14.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके बाद औराई (12.4 मिमी), वाराणसी (10.2 मिमी), और बस्ती (10 मिमी) हैं. 

ये भी पढ़ें: गौ माता को कसाइयों को दे देते थे, उनका श्राप लगा है…सीएम योगी ने PDA को नया नाम देते हुए बोला सपा पर बड़ा हमला

    follow whatsapp