UP Weather Update: यूपी में पलटा मौसम अब सर्दी की बारी, कब शुरू होगी कड़ाके की ठंड? मिला ये बिग अपडेट
UP Weather Update: यूपी से मॉनसून की विदाई के बाद अब ठंड कब शुरू होगी? 15 अक्टूबर (दिवाली) के आसपास गुलाबी ठंड दस्तक देगी, जबकि कड़ाके की सर्दी मध्य नवंबर से शुरू होने की संभावना है.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश से मॉनसून की विदाई 10 अक्टूबर को हो चुकी है. अब प्रदेश का मौसम धीरे-धीरे शुष्क हो रहा है और दिन का तापमान सामान्य के आसपास या उससे थोड़ा ऊपर रहने का अनुमान है. हालांकि, सुबह और शाम के समय तापमान में गिरावट आने लगी है. जो साफ तौर पर गुलाबी ठंड की दस्तक का संकेत दे रही है.
यूपी में कब शुरू होगी ठंड?
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में ठंड की शुरुआत मुख्य रूप से दो चरणों में होगी:
गुलाबी ठंड (अक्टूबर मध्य):
पहाड़ों (जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल) पर समय से पहले शुरू हुई बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में दिखना शुरू हो गया है. 15 अक्टूबर तक या दिवाली के आसपास से यूपी के कई हिस्सों में 'गुलाबी ठंड' का दौर शुरू हो जाएगा. यानी सुबह और रात के समय हल्की सिहरन महसूस होगी और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास या उससे नीचे जा सकता है. अक्टूबर के अंत तक तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.
कड़ाके की ठंड (नवंबर मध्य):
अच्छी-खासी और कड़ाके की ठंड का मौसम मध्य नवंबर से शुरू होने की संभावना है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 'ला नीना' (La Niña) की स्थिति बनने की संभावना है, जिसका असर ठंड की तीव्रता पर पड़ सकता है. ला नीना की स्थिति अक्सर उत्तरी भारत में अधिक और लंबी ठंड लाती है. दिसंबर और जनवरी में घने कोहरे और भीषण शीतलहर (Cold Wave) का प्रकोप देखने को मिलेगा. दिसंबर और जनवरी की शुरुआत में घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है.