UP Weather: उमस भरी गर्मी-बारिश एक साथ…IMD ने बताया कैसा रहने वाला है यूपी मौसम? जानें ताजा अपडेट
UP Weather Update: कभी उमस भरी गर्मी तो कभी बादल…फिलहाल उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल बड़ा अजीब है. पूरे अगस्त यूपी में बारिश देखने को मिली. मगर पिछले 2 दिनों से तेज धूप और उमस भी देखने को मिल रही है. ऐसे में कोई समझ नहीं पा रहा है कि आखिर यूपी के मौसम को ये क्या हो गया है?
ADVERTISEMENT
UP Weather Update: कभी उमस भरी गर्मी तो कभी बादल…फिलहाल उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल बड़ा अजीब है. पूरे अगस्त यूपी में बारिश देखने को मिली. मगर पिछले 2 दिनों से तेज धूप और उमस भी देखने को मिल रही है. ऐसे में कोई समझ नहीं पा रहा है कि आखिर यूपी के मौसम को ये क्या हो गया है और ये मौसम कब तक ऐसा ही रहने वाला है?
बता दें कि मौसम विभाग यानी आईएमडी का भी यही कहना है कि आने वाले 2 दिन यूपी का मौसम थोड़ा अजीब ही रहने वाला है. यहां कुछ इलाकों में बारिश की भी संभावना है तो वहीं धूप और उमस बने रहने की भी आशंका है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 दिन यानी 48 घंटे यूपी के लोगों को उमस भरी गर्मी देखने को मिल सकती है. इस दौरान आसमान में बादल भी दिखाई दे सकते हैं और यूपी के कुछ इलाकों में बारिश भी देखने को मिल सकती है.
कहां-कहां पड़ सकती है बारिश?
मौसम विभाग यानी IMD की माने तो आने वाले आज और कल यूपी के पश्चिम और पूर्वी इलाकों में बारिश की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, नोएडा, लखनऊ, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, सीतापुर, हाथरस, कौशांबी, बुलंदशहर, जौनपुर, प्रतापगढ़, बलिया, लखीमपुर खीरी, हाथरस और चित्रकूट में बारिश पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग का ये भी कहना है कि 2 से 3 सितंबर के बीच यूपी के कई क्षेत्रों में फिर से तेज बारिश की संभावना दिखाई दे रही है. इसी के साथ फिर यूपी में बारिश शुरू हो जाएगी और 3 से 5 सितंबर के दौरान भी यूपी में अच्छी बारिश के संकेत हैं.
फिलहाल आज यानी 31 अगस्त के लिए यूपी में तेज और भारी बारिश की आशंका मौसम विभाग की तरफ से जारी नहीं की गई है. आज के मौसम की बात करें तो आज जहां उमस भरी गर्मी भी दिखाई देगी तो कुछ जगहों पर बारिश भी दिखाई देगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT