UP Weather Update: मॉनसून की वापसी शुरू पर यूपी के इन जिलों में होगी जोरदार बारिश, IMD ने जारी किया ये अलर्ट
UP Weather Update: यूपी में मॉनसून अब विदाई की तैयारी में है, लेकिन वापसी से पहले एक बार सूबे में झमाझम बारिश की संभावना है. देखें पूरी रिपोर्ट.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून अब विदाई की तैयारी में है, लेकिन जाने से पहले वह एक बार फिर झमाझम बारिश का तोहफा देने को तैयार है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान से मॉनसून की वापसी शुरू हो चुकी है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में बने एक नए कम दबाव के क्षेत्र के कारण यूपी के कई हिस्सों में खासकर पूर्वांचल में इस हफ्ते अच्छी बारिश होने की संभावना है.
प्रमुख जानकारी
- मॉनसून की वापसी: दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अपनी सामान्य तारीख (17 सितंबर) से तीन दिन पहले, 14 सितंबर से पश्चिमी राजस्थान से वापस लौटना शुरू कर चुका है.
- मॉनसून की स्थिति: मॉनसून वापसी की अक्ष रेखा अब राजस्थान, पंजाब और गुजरात के कुछ हिस्सों से होकर गुजर रही है. आने वाले दो दिनों में इसके और आगे बढ़ने की उम्मीद है.
- बंगाल की खाड़ी का प्रभाव: पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र भले ही कमजोर हो गया हो, लेकिन इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण अभी भी सक्रिय है.
- बिहार का चक्रवाती परिसंचरण: पूर्वी बिहार के आसपास भी एक और चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इन दोनों मौसमी प्रणालियों के कारण यूपी में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी.
- पूर्वांचल में बारिश: इन सभी मौसमी गतिविधियों के कारण पूर्वांचल में इस हफ्ते अच्छी बारिश की संभावना है.
यूपी में आज इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आज बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या और इनके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश (ऑरेंज अलर्ट) होने की संभावना है.
इसके अलावा, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, जौनपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बिजनौर, पीलीभीत, और शाहजहांपुर में भी भारी बारिश (येलो अलर्ट) की संभावना है.