UP Weather Update: यूपी में 16 सितंबर को होगी जबरदस्त मॉनसूनी बारिश... इन 10 में ऑरेंज, 15+ जिलों में येलो अलर्ट जारी
UP Weather Update: यूपी में मॉनसून की मजबूत वापसी. 16 सितंबर को 10 में ऑरेंज, 15+ जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट जारी. देखें पूरी रिपोर्ट.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की जबरदस्त वापसी हुई है. 16 सितंबर को कई जिलों में जोरदार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. किसानों के साथ-साथ आम लोगों को भी गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिलने वाली है. खासकर उन इलाकों के लिए, जहां बारिश की कमी रही है, यह मॉनसून का अंतिम तोहफा साबित हो सकती है.
इन जिलों में है भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आज बस्ती, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या और इनके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश (ऑरेंज अलर्ट) होने की संभावना है.
इसके अलावा, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, जौनपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बिजनौर, पीलीभीत, और शाहजहांपुर में भी भारी बारिश (येलो अलर्ट) की संभावना है.
यह भी पढ़ें...
गरज-चमक के साथ हल्की बारिश
मौसम विभाग ने कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, और शाहजहांपुर में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है.