12 साल पहले युवती संग भागा और शादी की, अब साली से भी बना लिए संबंध…झांसी के ओम प्रकाश संग हुआ कांड
UP News: यूपी के झांसी में पुलिस ने एक हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है. ये पूरा मामला जानकर आप भी चौंक जाएंगे. लव-सेक्स के चक्कर में शादीशुदा शख्स की जान चली गई.
ADVERTISEMENT

Jhansi news (प्रतीकात्मक फोटो)
UP News: झांसी के ओम प्रकाश रायक्वार का शव पिछले रविवार को झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के सफा गांव के जंगलों में मिला था. शव खून से सना हुआ था. अब झांसी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मृतक की पहचान भी कर ली और हत्याकांड के आरोपियों को भी पकड़ लिया. दरअसल ओम प्रकाश की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी अपनी पत्नी, साली और साली के प्रेमी ने ही की थी. तीनों ने मिलकर ओम प्रकाश को मार डाला था.









