UP Weather Update: यूपी में अभी फिर से होगी बारिश! IMD ने दिया ये ताजा अपडेट
नए साल की शुरुआत के बाद से उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड का दौर जारी था. मगर बीते दिनों हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदल कर रख दिया.
ADVERTISEMENT
UP Weather Update: यूपी में अभी फिर से होगी बारिश! IMD ने दिया ये ताजा अपडेट
UP Weather Update: नए साल की शुरुआत के बाद से उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड का दौर जारी था. मगर बीते दिनों हुई बारिश ने मौसम का मिजाज बदल कर रख दिया. अब पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में धूप निकलनी शुरू हो गई है, जिसकी वजह से लोगों को सर्दी से राहत मिली है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) यूपी में अभी फिर से बारिश होने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने बताया है कि 12, 13 और 14 फरवरी को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश/गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है.
8 से 11 फरवरी के बीच कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, 8, 9, 10 और 11 फरवरी को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
आकाशीय बिजली और तेज हवा चलने पर क्या करें और क्या न करें?
प्रभाव:
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
- दृश्यता में कमी.
- यातायात प्रवाह में व्यवधान.
- कच्चे और असुरक्षित भवनों को नुकसान.
- मॉनसून ऋतुओं के दौरान गिरने की संभावना ज्यादा होती है.
सुझाव:
- घर में रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें और संभव हो तो यात्रा करने से बचें.
- सुरक्षित आश्रय लें. पेड़ों के नीचे आश्रय न लें.
- कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवार का सहारा न लें.
- बिजली उपकरणों को अनप्लग करें.
- जलस्त्रोतों से तुरन्त बाहर निकलें.
- उस सभी वस्तुओं से दूर रहें जो बिजली का संचालन करती हैं.
- सावधानी से वाहन चलाएं.
ADVERTISEMENT