UP पुलिस परीक्षा के पेपर लीक होने की अफवाह फैला रहा था कोचिंग संचालक? अमरोहा पुलिस ने किया ये हाल
उत्तर प्रदेश में 17 और 18 फरवरी को आयोजित हुई यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर बवाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का दावा किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT

UP Constable Bharti 2024: उत्तर प्रदेश में 17 और 18 फरवरी को आयोजित हुई यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर बवाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का दावा किया जा रहा है. वहीं, इस बीच यूपी पुलिस भी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एक्टिव हो गई है. पुलिस ने पेपर लीक होने का दावा करने वाले अमरोहा के ललित पाठक नामक कोचिंग संचालक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि यह कोचिंग संचालक पेपर लीक होने की अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा था.









