UP Mausam Update: होली से पहले इन जिलों में होगी बारिश और यहां पड़ेगी गर्मी, IMD का ये है ताजा अपडेट

यूपी तक

उत्तर प्रदेश में 11 मार्च 2025 का मौसम: IMD के अनुसार गर्मी बढ़ेगी, आगरा, झांसी जैसे जिलों में तापमान 30°C पार. लखनऊ, नोएडा में हल्की बारिश संभव.

ADVERTISEMENT

UP Weather Update
UP Weather Update
social share
google news

UP Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के लिए 11 मार्च 2025 के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने के संकेत मिल रहे हैं, जहां ज्यादातर हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी और गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा. हालांकि, कुछ जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ मौसम में बदलाव की संभावना भी जताई गई है. आइए जानते हैं कि आज यूपी का मौसम कैसा रहेगा और किन जिलों में गर्मी सबसे ज्यादा असर डालेगी.

तापमान में बढ़ोतरी, गर्मी का असर

IMD के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से पछुआ हवाओं का प्रभाव कम हुआ है, जिसके चलते पुरवाई हवाओं और तेज धूप ने तापमान को बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है. 11 मार्च को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है. खासकर वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, आगरा, और कानपुर जैसे शहरों में गर्मी का असर सबसे ज्यादा रहेगा. IMD ने अनुमान लगाया है कि अगले दो दिनों में तापमान में 4-5 डिग्री की और वृद्धि हो सकती है, जिससे होली के आसपास मौसम और तल्ख हो सकता है.

इन जिलों में होगी गर्मी की मार

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, और ललितपुर जैसे जिले गर्मी से सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. इन क्षेत्रों में दिन के समय चिलचिलाती धूप और उमस लोगों को परेशान कर सकती है. 

यह भी पढ़ें...

कुछ जिलों में बारिश की उम्मीद

हालांकि पूरे प्रदेश में गर्मी का दबदबा रहेगा, लेकिन IMD ने लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, और मेरठ जैसे कुछ जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की भविष्यवाणी की है. यह बदलाव एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हो सकता है, जो उत्तर-पश्चिमी भारत से प्रदेश की ओर बढ़ रहा है.इन इलाकों में दोपहर या शाम के समय छिटपुट बारिश से तापमान में मामूली राहत मिल सकती है, लेकिन यह गर्मी को पूरी तरह कम करने में सक्षम नहीं होगी.

IMD ने संकेत दिए हैं कि 12 और 13 मार्च को भी मौसम का यही पैटर्न जारी रहेगा. गर्मी का असर बढ़ेगा, लेकिन कुछ पूर्वी और पश्चिमी जिलों में हल्की बारिश संभव है. होली के नजदीक आते ही मौसम में और बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसकी जानकारी आने वाले अपडेट्स में दी जाएगी.
 

    follow whatsapp