गाजियाबाद में 4 महीने के बच्चे को हुआ कोरोना! यूपी में जानिए कोविड-19 का अभी क्या है हाल

यूपी तक

भारत में एक बार फिर कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसने स्वास्थ्य विभाग और आम जनता के बीच चिंता बढ़ा दी है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक चार महीने के बच्चे की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ADVERTISEMENT

COVID cases
COVID cases
social share
google news

भारत में एक बार फिर कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसने स्वास्थ्य विभाग और आम जनता के बीच चिंता बढ़ा दी है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक चार महीने के बच्चे की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बच्चे को तीन दिन से बुखार और सर्दी था जिसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था. जांच के दौरान बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 

वहीं इंदिरापुरम निवासी एक 36 साल  का व्यक्ति भी करोना पॉजिटिव मिला है. गाजियाबाद में कुल करोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 हो गई है. इनमें से 13 मरीजों का होम आइसोलेशन में जबकि 4 माह के बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

अब तक कितने केस मिले पॉजिटिव

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 27 मई के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में  कोरोना के अब तक 1010 पॉजिटिव केस मिले हैं. केरल में सबसे ज्यादा 400 कोरोना के मामले सामने आए हैं.  दिल्ली में भी पिछले एक हफ्ते में पॉजिटिव केसों में तेजी आई है.  दिल्ली में अबतक कुल 104 मामले सामने आए हैं जिनमें से 99 पिछले एक हफ्ते में पॉजिटिव आए हैं.  बता दें कि कोविड से मौत के मामले भी आने लगे है. अब तक महाराष्ट्र में 3, केरल में 2 जबकि कर्नाटक में 1 मौत की कोविड के चलते मौत हुई है.

यह भी पढ़ें...

आईसीयू, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन प्लांट्स को रखें सक्रिय

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनथ ने विशेष रूप से निर्देश दिए  हैं कि पिछली कोविड लहरों के दौरान जिला अस्पतालों में जो आईसीयू बेड्स, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए थे, उन्हें निष्क्रिय नहीं होने दिया जाए. इन सभी संसाधनों की नियमित जांच, मरम्मत और आवश्यकता अनुसार अपग्रेडेशन सुनिश्चित करने को कहा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में इनका तत्काल उपयोग किया जा सके.

स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश

बैठक में सीएम योगी ने कहा कि कोविड प्रबंधन के लिए पहले से स्थापित किए गए सभी नियंत्रण कक्षों और निगरानी समितियों को दोबारा सक्रिय किया जाए. जिलों में स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कोविड के नए मामलों पर तुरंत नजर रखी जाए और किसी भी तरह की लापरवाही न हो.

स्वास्थ्य सलाह और सावधानियां

  1. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से घबराने के बजाय सावधानी बरतने की अपील की है. 
  2. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें, खासकर बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को.  
  3. बुखार, खांसी या सर्दी जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट करवाएं.  
  4. नियमित रूप से हाथ धोएं और सैनिटाइजर का उपयोग करें.  

    follow whatsapp