यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस, योगी सरकार ने 14 IAS अधिकारियों का किया ट्रांसफर
IAS-IPS Transfer in UP: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है. योगी सरकार ने 14 आईएएस अफसरों के कार्यक्षेत्रों में…
ADVERTISEMENT
IAS-IPS Transfer in UP: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है. योगी सरकार ने 14 आईएएस अफसरों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किए हैं. वहीं पांच जिलाधिकारियों का भी तबादला किया गया है. जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनमें पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण, सुहास एलवाई, अनुज झा समेत अन्य अफसर शामिल हैं.
इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
सोमवार को हुए प्रशासनिक फेरबदल में पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण का ट्रांसफर हो गया है. साथ ही अब सुहास एलवाई की जगह गौतमबुद्धनगर के डीएम मनीष वर्मा होगें.वहीं डीएम सुहास एलवाई को खेल सचिव बनाया गया है. इसके अलावा अनुज झा को जौनपुर के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं शामली जिलाधिकारी जसजीत कौर को सुल्तानपुर ट्रांसफर किया गया है. शामली की जिलाधिकारी जसजीत कौर अब सुल्तानपुर के कलेक्टर की कमान संभालेंगी.
वहीं रविंद्र कुमार को शामली का जिलाधिकारी बनाया गया. नरेंद्र भूषण को औद्योगिक विकास का प्रमुख सचिव बनाया गया है. साथ ही प्रमुख सचिव अजय चौहान पीडीडब्ल्यूडी बने रहेंगे. सुल्तानपुर के डीएम रवीश गुप्ता को इस पद से हटाकर अपर महानिरीक्षक बनाया गया है और आईएएस प्रणय सिंह को अपर आयुक्त का स्थान दिया गया है. प्रमोद कुमार उपाध्याय को अपर महानिरीक्षक के पद से हटाकर पंचायती राज का निदेशक बनाया गया है. स्टाफ ऑफिसर राजेश कुमार को प्रभारी आयुक्त बनाया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT