UP आवास विकास लाया गाजियाबाद, लखनऊ समेत इन 7 शहरों में घर खरीदने का मौका, 15 सितंबर लास्ट डेट... देखें फ्लैट्स का रेट
UP Sarkari Flats Scheme: यूपी आवास एवं विकास परिषद (UPAVP) ने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए एक शानदार मौका पेश किया है. यह योजना गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर और आगरा जैसे प्रमुख शहरों में खाली पड़े फ्लैट्स के लिए लाई गई है. देखें पूरी रिपोर्ट.
ADVERTISEMENT

UP Sarkari Flats Scheme: उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद (UPAVP) ने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए एक शानदार मौका पेश किया है. परिषद ने अपनी 'विशेष पंजीकरण योजना 3.0 विस्तार' और 'पहले आओ, पहले पाओ' के तहत विभिन्न शहरों में तैयार सरकारी फ्लैटों की सूची जारी की है. इन फ्लैट्स में न सिर्फ आम नागरिक बल्कि सरकारी कर्मचारी भी निवेश कर सकते हैं. यह योजना गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर और आगरा जैसे प्रमुख शहरों में खाली पड़े फ्लैट्स के लिए लाई गई है, जिससे लोगों को अपनी पसंद के शहर में किफायती दरों पर घर मिल सकेगा. इस योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 तय की गई है. सरकारी कर्मचारियों के लिए एक खास सुविधा भी दी गई है, जिसके तहत वे केवल 50% भुगतान करके अपने फ्लैट का कब्जा पा सकते हैं.
उपलब्ध फ्लैट्स और उनकी कीमतें
इस योजना में अलग-अलग शहरों और स्थानों पर विभिन्न प्रकार के फ्लैट उपलब्ध हैं. नीचे शेयर किए गए PDF में आप उन फ्लैट्स की कीमत और स्थान देख सकते हैं जो इस योजना के तहत बेचे जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें...