उन्नाव की शीबा ने इमरान के साथ किया था दूसरा निकाह, तभी सऊदी से लौट आया फरहान फिर यहां गजब कांड हुआ

सूरज सिंह

UP News: उन्नाव की शीबा ने अपने पति इमरान के साथ जो किया, उसने पुलिस को भी हिला कर रख दिया. इसकी पूरी कहानी.

ADVERTISEMENT

Unnao, Unnao news, Unnao crime, up news, up crime, crime news, उन्नाव, उन्नाव न्यूज, यूपी न्यूज, यूपी क्राइम
UP News (सांकेतिक फोटो)
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव की रहने वाली शीबा ने दूसरा निकाह इमरान के साथ किया. पहले पति को छोड़ वह उन्नाव के इमरान के साथ रहने आ गई थी. यहां दोनों शादीशुदा जिंदगी जी रहे थे और दोनों के बच्चा भी था. इमरान दिन-रात मेहनत करके, अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था. मगर उसे नहीं पता था कि जिस शीबा के साथ उसने मुहब्बत की है, उसके दिमाग में कुछ और ही चल रहा है. फिर उन्नाव में एक ऐसा कांड हुआ, जिसने पुलिस को भी हिला कर रख दिया.

दरअसल 7 जुलाई के दिन पुलिस को नाले में एक लाश मिली. गर्दन कटी हुई थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई. शव की पहचान गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले अखलाक नगर निवासी इमरान के तौर पर हुई. जैसे-जैसे पुलिस मामले की जांच करती रही, वैसे-वैसे केस खुलता चला गया. फिर जो सामने आया, उसने पुलिस को भी चौंका दिया.

पत्नी शीबा ने ही इमरान को मरवाया था

जांच में सामने आया कि इमरान को किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी शीबा ने ही मरवाया है. दरअसल शीबा का संबंध किसी और से हो गए थे. इमरान उसके शौक भी पूरे नहीं करवा पा रहा था. दूसरी तरफ इमरान उसके दूसरे युवक के साथ संबंधों का विरोध भी करता था. ऐसे में शीबा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे ही ठिकाने लगाने की साजिश रच डाली और अपने ही पति इरमान को मरवा डाला. यहां तक इमरान का गला काट, उसकी लाश नाले में डाल दी गई.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: मुंबई की नीतू वोहरा नहीं हो रही थी प्रेग्नेंट फिर जिंदगी में आया छांगुर बाबा, इस युवती की पूरी कहानी जान चौंक जाएंगे

सऊदी से लौटे फरहान से हुई मुलाकात

जांच में सामने आया कि इमरान को नशे की लत लग गई थी. वह सारा पैसा नशे में खर्च करता था. इस चक्कर में शीबा अपने मायके भी चली गई थी. वहां उसकी मुलाकात फरहान से हुई. फरहान सऊदी से लौटा था. फरहान ने उसके शौक पूरे किए. उसे महंगे कपड़े दिलवाएं और उसपर खर्चा किया. इसके बाद शीबा और फरहान करीब आ गए और दोनों में संबंध बन गए. इसकी जानकारी इमरान को लग गई. 

इमरान ने इसका विरोध किया और शीबा के साथ उसका विवाद हुआ. दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. इसके बाद से ही शीबा और फरहान ने इमरान को रास्ते से हटाने की योजना बनानी शुरू कर दी. पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि शीबा कई घंटे फरहान के साथ फोन पर बात करती थी. इसके बाद पुलिस ने फरहान को उठाया और उससे सख्त पूछताछ की. वह टूट गया और उसने सब उगल दिया.

कैसे जाल में फंसाया इमरान को?

पुलिस पूछताछ में फरहान ने बताया कि उसने अपने साथी रफीक कुरैशी उर्फ लल्ली को साजिश में शामिल किया. इमरान को शराब पीने के लिए कानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे पर बुलाया. जब उसे ज्यादा नशा हो गया तो उसे बाइक पर बैठाकर कंचनखेड़ा पुलिया के पास ले गए. वहां उसे मार कर उसके शव को नाले में डाल दिया. बता दें कि रफीक फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस ने शीबा और फरहान को गिरफ्तार कर लिया है.

    follow whatsapp