इकरा का दिल जीतने के लिए बरेली का शहजाद बन गया फर्जी GST इंस्पेक्टर, प्रेमिका ने ही खोली पोल फिर मचा बवाल
उत्तर प्रदेश की बरेली में खुद को जीएसटी इंस्पेक्टर बताकर लोगों पर रौब दिखाने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार हो गया है. जानें गिरफ्तार हुए युवक की पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT

Photo: Shehzad
Bareilly News: उत्तर प्रदेश की बरेली में खुद को जीएसटी इंस्पेक्टर बताकर लोगों पर रौब दिखाने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार हो गया है. बता दें कि आरोपी शहजाद सिर्फ बीकॉम पास है. जानकारी मिली है कि वह अपने मोहल्ले की गली में रहने वाली इकरा नाम की लड़की प्यार करता था. इकरा की फैमिली की शर्त थी कि शादी सरकारी नौकरी वाले दामाद से होगी. फिर आरोपी शहजाद ने यूट्यूब की मदद से पुलिस दारोगा पेपर की तैयारी शुरू कर दी. पेपर दिया, लेकिन नंबर नहीं आया.









