दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए अमरोहा के अशोक की बहन भूरी की ये चित्कार आपके कलेजे को बेध देगी!
दिल्ली ब्लास्ट में अमरोहा के अशोक की मौत की खबर ने उनके परिवार को तोड़कर रख दिया है. हालांकि अभी तक उनकी मां को इसकी सूचना नहीं दी गई है. इस बीच अशोक की बहन भूरी ने उन्हें लेकर रोते हुए बात की है जिसे सुनकर हर किसी का कलेजा पसीज उठेगा.
ADVERTISEMENT

दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार की शाम i20 कार में हुए तेज धमाके से हड़कंप मच गया. ये धमाका इतना तेज था कि आसपास के मौजूद लोग कांप उठे. इस हादसे में कुछ लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें कुछ यूपी के भी हैं. यूपी के मृतकों में एक व्यक्ति अमरोहा जिले का रहने वाला है जिसका नाम अशोक कुमार है. अशोक कुमार के परिजनों को उनकी मौत की खबर टीवी के जरिए मिली. अशोक की उम्र सिर्फ 34 साल थी जो दिल्ली में अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था. अशोक की मौत की खबर ने उनके परिवार को तोड़कर रख दिया है. हालांकि अभी तक उनकी मां को इसकी सूचना नहीं दी गई है. इस बीच अशोक की बहन भूरी ने उन्हें लेकर रोते हुए बात की है जिसे सुनकर हर किसी का कलेजा पसीज उठेगा.
रोते हुए बहन ने ये सब कहा
अशोक की बहन भूरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'वह मेरा भाई था. मुझे नहीं पता कि यह सब कैसे हुआ. वह ड्यूटी से वापस आ रहा था. उसके तीन बच्चे हैं जिनमें दो बेटियां और एक बेटा. मेरी भाभी उनका पालन-पोषण कैसे करेगी? यह आतंकवादियों ने किया है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए,'
पत्नी और बच्चों के साथ दिल्ली में रहता था अशोक
परिजनों के मुताबिक अशोक की उम्र 34 साल थी. अशोक दिल्ली ट्रांसपोर्ट कंपनी में बस कंडक्टर का काम किया करते थे. अशोक दिल्ली में किराए के मकान में अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ रहता थे. हसनपुर थाना इलाके के मंगरौला गांव के रहने वाले अशोक के पिता की मौत कुछ साल पहले हो गई थी. फिलहाल गांव में एक बूढ़ी मां और परिवार के सदस्य रहते हैं. बताया जा रहा है कि अशोक की मौत की खबर अभी मृतक की मां को नहीं दी गई है पर घटना की सूचना के बाद से गांव में मायूसी छाई है. अब अशोक के परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. स्थानीय पुलिस ने मृतक अशोक के परिजनों से घंटों तक पूछताछ की है. परिजनों से अशोक के दिल्ली में रहने की वजह को खंगाला जा रहा है और गहन पूछताछ के बाद परिजनों को दिल्ली रवाना किया गया है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट में अमरोहा के अशोक की मौत पर मां को नहीं दी जा रही उसके लाल के जाने की खबर! पूरी कहानी आपको रुला देगी










