लेटेस्ट न्यूज़

IRCTC के इस पैकेज में जगन्नाथ पुरी से सूर्य मंदिर जैसी जगहों को एक्सप्लोर करने का मौका, 5 दिन के इस ट्रिप में आएगा इतना खर्च

उदय गुप्ता

उड़ीसा के जगन्नाथपुरी, नंदनकानन और चिल्का झील के साथ कोणार्क के सूर्य मंदिर घूमने के लिए आईआरसीटीसी एक बढ़िया प्लान लेकर आया है.  इस टूर पैकेज को 'टेंपल टूर ऑफ पुरी एन्ड कोणार्क डांस फेस्टिवल के नाम से लॉन्च किया गया है.

ADVERTISEMENT

Jagganath temple, Puri
Jagganath temple, Puri
social share

उड़ीसा के जगन्नाथपुरी, नंदनकानन और चिल्का झील के साथ कोणार्क के सूर्य मंदिर घूमने के लिए आईआरसीटीसी एक बढ़िया प्लान लेकर आया है. इस टूर पैकेज को 'टेंपल टूर ऑफ पुरी एन्ड कोणार्क डांस फेस्टिवल के नाम से लॉन्च किया गया है. यह हवाई टूर पैकेज लखनऊ से उड़ीसा के लिए लांच किया जा रहा है. चार रात और 5 दिनों का यह टूर पैकेज 1 से 5 दिसंबर तक संचालित किया जाएगा जिसमें पर्यटकों को उड़ीसा के कुछ फेमस जगहों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़ें...