मेरठ में दलित महिला की हत्या कर उनकी लड़की को अगवा करने वाला पारस सोम पकड़ा गया, इस जगह छिपा हुआ था
UP News: मेरठ में सरधना कांड का आरोपी पारस सोम सहारनपुर से गिरफ्तार. उसने जिस लड़की को अगवा किया था पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है. एसएसपी विपिन ताडा ने गिरफ़्तारी की पुष्टि कर माहौल खराब करने वालों को चेतावनी दी है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: मेरठ के सरधना में कपसाड़ गांव में दलित महिला की हत्या और उनकी बेटी के अपहरण के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. एसएसपी विपिन ताडा ने जानकारी दी है कि पुलिस ने मुख्य आरोपी पारस सोम को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अपहृत बेटी को भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया है. मालूम हो कि दो दिन पहले हुई दलित महिला की हत्या और उनकी बेटी के अपहरण की घटना ने पूरे इलाके में तनाव पैदा कर दिया था. मेरठ पुलिस की 10 से ज्यादा टीमें इस केस पर काम कर रही थीं. शनिवार शाम एसएसपी विपिन ताडा ने आधिकारिक पुष्टि की है कि आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है.









