लेटेस्ट न्यूज़

लखनऊ से कच्छ के रण की शानदार ट्रिप, 7 रात और 8 दिन के इस टूर में खर्च करने होंगे इतने रुपये

उदय गुप्ता

अगर आप इस महीने अपनी फैमिली के साथ एक शानदार ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहतरीन हवाई टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है. यह टूर पैकेज लखनऊ से गुजरात के लिए है. यह पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है जो 21 से शुरू होकर 28 नवंबर तक चलेगा.

ADVERTISEMENT

Lucknow to Kutch tour package
Lucknow to Kutch tour package
social share
google news

अगर आप इस महीने अपनी फैमिली के साथ एक शानदार ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहतरीन हवाई टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है. यह टूर पैकेज लखनऊ से गुजरात के लिए है. यह पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है जो 21 से शुरू होकर 28 नवंबर तक चलेगा. इस टूर पैकेज में पर्यटकों को अहमदाबाद, केवडिया, कच्छ, भुज, राजकोट का भ्रमण कराया जाएगा. इस पैकेज का फायदा उठाने के लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल बेवसाइट irctctourism.com पर बुकिंग कर सकते हैं.

जानिए इस टूर की  खासियत

इस टूर में पर्यटकों को लखनऊ से अहमदाबाद जाने की और राजकोट से लखनऊ आने की व्यवस्था फ्लाइट के जरिए की गई है. इसके साथ ही खान-पान और ठहरने की व्यवस्था तीन सितारा होटल एवं  कैंप में की गई है. इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को अक्षरधाम मंदिर, रिवरफ्रंट, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, स्वामी नारायण मंदिर (नीलकंठधाम), रण उत्सव, काला डूंगर, गांधी नुगाम, सरद बाग पैलेस, स्मृतिवन भूकंप स्मारक, बाला हनुमान मंदिर जैसी जगहों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा. 

कितना होगा किराया

इस टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 87700 रुपये, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति  57300 रुपये, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 54200 रुपये और माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति का पैकेज मूल्य 45900 रुपये बेड सहित और बिना बेड के  44900 रुपये देना होगा.

यह भी पढ़ें...

कैसे करें बुकिंग

इस पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी. उन्होंने बताया कि यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन  भी कराई जा सकती है. साथ ही अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों 8287930911/9236391911/8287930902 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बिजनौर में ट्यूशन टीचर तनवीर ने 12 साल की बच्ची को समोसा खिलाने के बहाने कार में बिठाया फिर गलत काम करके भाग निकला!

 

    follow whatsapp