दिल्ली ब्लास्ट में अमरोहा के अशोक की मौत पर मां को नहीं दी जा रही उसके लाल के जाने की खबर! पूरी कहानी आपको रुला देगी
राजधानी दिल्ली सोमवार की शाम करीब 6.52 पर तेज धमाको से दहल उठी. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि आसपास खड़ी गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में कुछ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग घायल भी हैं.
ADVERTISEMENT

राजधानी दिल्ली सोमवार की शाम करीब 6.52 पर तेज धमाको से दहल उठी. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि आसपास खड़ी गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में कुछ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग घायल भी हैं. इस भीषण धमाके में यूपी के भी चार लोगों की मौत हो चुकी है. यूपी के मृतकों में अशोक कुमार नाम के एक व्यक्ति का नाम भी शामिल है जो अमरोहा जिले के रहने वाले हैं. अशोक दिल्ली में रहकर ट्रांसपोर्ट कंपनी में बस कंडक्टर का काम करते थे. उनकी मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
परिजनों को ऐसे मिली सूचना
अशोक की मौत की जानकारी उनके परिजनों को टीवी चैनल के जरिए हुई. इसके बाद अमरोहा पुलिस ने मृतक के गांव में पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी जिससे गांव में गम का माहौल बन गया. अशोक के गांव के प्रधान और उनके चचेरे भाई सोमपाल ने उनकी मौत की खबर की पुष्टि कर दी है. वहीं स्थानीय पुलिस द्वारा भी मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है.
पत्नी और बच्चों के साथ दिल्ली में रहता था अशोक
परिजनों के मुताबिक अशोक की उम्र 34 साल थी. अशोक दिल्ली ट्रांसपोर्ट कंपनी में बस कंडक्टर का काम किया करते थे. अशोक दिल्ली में किराए के मकान में अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ रहता थे. हसनपुर थाना इलाके के मंगरौला गांव के रहने वाले अशोक के पिता की मौत कुछ साल पहले हो गई थी. फिलहाल गांव में एक बूढ़ी मां और परिवार के सदस्य रहते हैं.
यह भी पढ़ें...
मां से छुपाकर रखी गई मौत की सूचना
बताया जा रहा है कि अशोक की मौत की खबर अभी मृतक की मां को नहीं दी गई है पर घटना की सूचना के बाद से गांव में मायूसी छाई है. अब अशोक के परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. स्थानीय पुलिस ने मृतक अशोक के परिजनों से घंटों तक पूछताछ की है. परिजनों से अशोक के दिल्ली में रहने की वजह को खंगाला जा रहा है और गहन पूछताछ के बाद परिजनों को दिल्ली रवाना किया गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट में मरने वाले और घायलों की लिस्ट, अमरोहा के अशोक की मौत, यूपी से ये भी नाम










