मुख्तार पर सख्ती दिखाने वालीं चर्चित DM दुर्गाशक्ति नागपाल का हुआ ट्रांसफर, अब कहां भेजी गईं?
IAS Durga Shakti Nagpal News: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कई जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला किया. इनमें एक एक नाम IAS दुर्गा शक्ती नागपाल का भी है.
ADVERTISEMENT

Ias Durga Shakti Nagpal
IAS Durga Shakti Nagpal Transfer News: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कई जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला किया. इनमें एक एक नाम IAS दुर्गा शक्ती नागपाल का भी है. बता दें कि दुर्गा शक्ति नागपाल अबतक बांदा की डीएम थीं और उन्हें अब बांदा से लखीमपुर भेज दिया गया है. मालूम हो कि माफिया मुख्तार अंसारी के बांदा जेल में रहने के वक्त जिले की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल थीं. मुख्तार के निधन (28 मार्च) के वक्त भी जिले की कमान दुर्गा शक्ति नागपाल के हाथ में ही थी. ऐसा कहा जाता था कि डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की सख्ती की वजह से माफिया मुख्तार अंसारी की रातों की नींद उड़ गई थी.









