गोंडा की जो सास ऊषा देवी अपने होने वाले दामाद के साथ चली गई थी, उनका मामला तो पलट गया
अलीगढ़ की सास सपना देवी और दामाद राहुल की लव स्टोरी के बाद अब गोंडा से सास ऊषा देवी और दामाद राम स्वरूप की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर वायरल है.
ADVERTISEMENT

Gonda News
अलीगढ़ की सास सपना देवी और दामाद राहुल की लव स्टोरी के बाद अब गोंडा से सास ऊषा देवी और दामाद राम स्वरूप की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर वायरल है. बताया जा रहा है कि 44 साल की ऊषा देवी की बेटी की शादी बस्ती के राम स्वरूप नामक युवक से तय हुई, लेकिन वो किन्हीं कारणों से टूट गई. इसके बाद बताया गया कि महिला ऊषा देवी, राम स्वरूप के साथ फरार हो गई. अब इस मामले में नया ट्विस्ट सामने आया है. महिला के पति ने जो पुलिस को बताया उसकी जानकारी सामने आई है. खबर आगे तफ्सील से पूरा मामला जानिए.









