गोंडा की जो सास ऊषा देवी अपने होने वाले दामाद के साथ चली गई थी, उनका मामला तो पलट गया

अंचल श्रीवास्तव

अलीगढ़ की सास सपना देवी और दामाद राहुल की लव स्टोरी के बाद अब गोंडा से सास ऊषा देवी और दामाद राम स्वरूप की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर वायरल है.

ADVERTISEMENT

Gonda News
Gonda News
social share
google news

अलीगढ़ की सास सपना देवी और दामाद राहुल की लव स्टोरी के बाद अब गोंडा से सास ऊषा देवी और दामाद राम स्वरूप की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर वायरल है. बताया जा रहा है कि 44 साल की ऊषा देवी की बेटी की शादी बस्ती के राम स्वरूप नामक युवक से तय हुई, लेकिन वो किन्हीं कारणों से टूट गई. इसके बाद बताया गया कि महिला ऊषा देवी, राम स्वरूप के साथ फरार हो गई. अब इस मामले में नया ट्विस्ट सामने आया है. महिला के पति ने जो पुलिस को बताया उसकी जानकारी सामने आई है. खबर आगे तफ्सील से पूरा मामला जानिए.

गोंडा के खोडारे थाने के थानाध्यक्षक ने जिले के पुलिस अधीक्षक को जो पत्र लिखा है उसके अनुसार, ऊषा देवी के पति किशन ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी 25 तारीख को अचानक गायब हो गई. किशन ने बताया कि पत्नी उस शख्स के साथ चली गई जिससे उसकी बेटी के पहले शादी तय हुई थी. इस शख्स का नाम राम स्वरूप है. बता दें कि रामस्वरूप से ऊषा देवी की बेटी की शादी टूट गई थी और अब उसकी शादी अगले महीने किसी और युवक के साथ तय है. 

 

 

इस बीच पुलिस ने बताया कि गुमशुदा हुई ऊषा देवी, राम स्वरूप के साथ आज यानी 29 अरैल को बस्ती के दुबोलिया थाने पहुंची थी. और उसने बताया कि वह अपनी मर्जी से रामस्वरूप के साथ गई थी. पुलिस का कहना है कि ऊषा अब अपने पति किशन के साथ वापस आना चाहती है. पुलिस ने बताया कि जब ऊषा राम स्वरूप के साथ गई थी तब वह अपने साथ कोई नकदी और जेवर नहीं ले गई थी. बता दें कि अब पुलिस ने ऊषा को उसके पति किशन के हवाले कर दिया है.

ये भी पढ़ें: पहलगाम बर्बर हमले का जिक्र कर CM योगी ने लिया कानपुर के शुभम द्विवेदी का नाम और बोला अखिलेश यादव पर हमला

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp