नोएडा में युवराज की मौत के बाद बिल्डरों को अरेस्ट करने की रेस शुरू, अब इन 2 बिल्डर को पुलिस ने पकड़ा
Yuvraj Mehta Death Case: इंजीनियर युवराज मेहता की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने दो और बिल्डरों को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को 5 बिल्डर्स के खिलाफ केस दर्ज हुआ था.
ADVERTISEMENT

Yuvraj Mehta Death Case Update
Yuvraj Mehta Death Case: ग्रेटर नोएडा में इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. नोएडा प्रशासन सवालों के घेरे में है. लोग नोएडा अथॉरिटी से लेकर डीएम तक से तीखे सवाल पूछ रहे हैं. दूसरी तरफ गड़बड़ी के आरोप में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बिल्डरों की गिरफ्तारी शुरू कर दी है. पुलिस ने अब दो और बिल्डरों को अरेस्ट कर लिया है. लॉट्स ग्रीन के बिल्डर रवि बंसल और सचिन कर्णवाल को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को 5 बिल्डरों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. बता दें कि इससे पहले विश टाउन के बिल्डर अभय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.









