तौकीर रजा की बहू निदा खान ने ही लगाए दरगाह आला हजरत खानदान पर सनसनीखेज आरोप, मौलाना की पाकिस्तानी बीवी का भी किया दावा
UP News: बरेली के मौलाना तौकीर रजा के खानदान की बहू निदा खान ने मौलाना और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. निदा खान इस परिवार के खिलाफ खुलकर सामने आ गई हैं.
ADVERTISEMENT

UP News: बरेली हिंसा के बाद से मौलाना तौकीर रजा जेल में बंद हैं. सिर्फ मौलाना तौकीर रजा ही नहीं बल्कि उनके 100 से ज्यादा समर्थक भी जेल में बंद किए गए हैं. इसी बीच अब मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा खान ने अपना एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में निदा खान मौलाना तौकीर रजा पर जुबानी हमले कर रही है और मौलाना पर गंभीर आरोप भी लगा रही है. इसी के साथ निदा खान ने ये भी कहा है कि अगर उनके साथ कुछ भी गलत होता है तो उसके जिम्मेदार मौलाना तौकीर रजा और उनके लोग होंगे.
निदा खान हैं मौलाना के परिवार की बहू
बता दें की निदा खान की शादी 10 साल पहले दरगाह आला हजरत खानदान में की गई थी. मगर कुछ समय बाद ही पति-पत्नी के बीच में विवाद हो गया. फिर दोनों के बीच तलाक हो गया. ये मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. अब जब 26 सितंबर को बरेली में हिंसा हुई तो अब इसी को लेकर खानदान की बहू निदा खान ने अपने परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं और मौलाना तौरीक रजा को माफिया तक बताया है.
यह भी पढ़ें...
निदा खान ने ये वीडियो जारी की
निदा खान ने वीडियो जारी करते हुए बताया, उन्हें लगातार मौलाना तौकीर से जुड़े हुए लोगों से धमकियां मिल रही हैं. विदेशी नंबरों से फोन आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर धमकियां दी जा रही हैं. निदा खान का कहना है कि उनका पीछा भी किया जा रहा है. वह जब भी घर से बाहर निकलती हैं, तो उनका पीछा किया जाता है, जिससे वह काफी असुरक्षित महसूस कर रही हैं. निदा खान ने साफ कहा है कि अगर उन्हें या उनके परिवार को कुछ भी होता है तो तौकीर रजा ही इसके जिम्मेदार होंगे.
मौलाना तौकीर को बताया माफिया
निदा खान ने बताया, मेरा निकाह दरगाह आला हजरत खानदान में हुआ था. शादी के कुछ समय बाद ही विवाद हो गया. मामला अभी अदालत में है. निदा खान ने आगे बताया, मेरे साथ इन 10 सालों में बहुत कुछ हुआ. मेरे ऊपर हमला भी हुआ. अब मुझे टारगेट किया जा रहा है. बरेली हिंसा के बाद मुझे धमकाया जा रहा है.
निदा खान का कहना है कि मौलाना तौकीर की उनके किए की सजा मिल रही है. इन्होंने कई मुसलमानों का ब्रेनवाश किया है और कई मुसलमान इनकी वजह से आज मुश्किल में हैं. निदा खान ने साफ कहा कि मौलाना माफिया हैं. ये तालिबानी जैसे लोग हैं. इनके साथ के लोग ही दंगों में शामिल थे.
पाकिस्तानी पत्नी को लेकर किया खुलासा
निदा खान ने इस दौरान ये भी बताया कि तौकीर रजा की एक पत्नी पाकिस्तानी भी थी. मगर इन्होंने तीन तलाक देकर उसे निकाल दिया था. फिर इन्होंने दूसरा निकाह किया था. निदा खान का कहना है कि इन सभी लोगों के बारे में जांच पड़ताल की जानी चाहिए.