UP में बंद पड़े सिनेमाघरों में अब खोला जा सकेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, पारित हुए ये नया आदेश

आशीष श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश में बंद पड़े सिनेमाघरों में अब शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खोला जा सकेगा. इसके लिए सरकार ने आदेश पारित कर दिया है. उत्तर प्रदेश में तकरीबन 800 सिंगल स्क्रीन सिनेमा घर बंद हो गए हैं और 150 बंद होने की कगार पर हैं…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश में बंद पड़े सिनेमाघरों में अब शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खोला जा सकेगा. इसके लिए सरकार ने आदेश पारित कर दिया है. उत्तर प्रदेश में तकरीबन 800 सिंगल स्क्रीन सिनेमा घर बंद हो गए हैं और 150 बंद होने की कगार पर हैं. हालांकि, अभी तक इन्हें तोड़कर कंस्ट्रक्शन करने की अनुमति नहीं थी लेकिन अब यूपी सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है. इन सिनेमाघरों में अब शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खोला जा सकेगा.

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में सिंगल सिनेमा स्क्रीन काफी तादाद में बंद हो जा चुके हैं. कई बंद होने की कगार पर हैं. इससे पहले उन्हें तोड़कर नया कंस्ट्रक्शन करने की अनुमति नहीं थी. मगर अब सरकार ने कहा है कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सिंगल स्क्रीन सिनेमा घरों पर बनाए जा सकते हैं. इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है.

दरअसल, सिनेमा हॉल के बंद होने के बावजूद इसकी जमीन का उपयोग नहीं हो पा रहा है. इससे सिनेमा हॉल मालिक के साथ ही सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है. इसको देखते हुए सरकार ने सिंगल स्क्रीन वाले सिनेमा हॉल की जमीन पर बहुमंजिला भवन बनाने की अनुमति दी है.

सिनेमा हॉल की जमीन पर मास्टर प्लान में निर्धारित भू उपयोग के आधार पर बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स बनाया जा सकेगा. नक्शा पास करने से पहले मनोरंजन कर से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा. आवास विभाग के विशेष सचिव उदय भानु त्रिपाठी ने राज्यकर विभाग की सहमति के बाद इस बाबत शासनादेश जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp