शाहजहांपुर का आलम-बहारे मिल नाबालिगा पर बना रहे थे इस्लाम अपनाने का दबाव, पुलिस पहुंची तो अंदर की कहानी जान चौंक गई
UP News: शाहजहांपुर से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां आलम और बहारे नामक युवक पर गंभीर आरोप लगा है. दरअसल ये मामला कथित लव जिहाद का बताया जा रहा है. जानिए जांच के दौरान अंदर की क्या कहानी सामने आई?
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां नाबालिग के साथ अपना असल धर्म छिपा उसे प्रेम जाल में फंसाने का आरोप युवक पर लगा. इसके बाद हड़कंप मच गया. छोटू उर्फ आलम के खिलाफ आरोप है कि इसने नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाया और अपना असल नाम छिपाया. इसके बाद नाबालिग पर इस्लाम अपनाकर निकाह करने का दबाव भी बनाया. मगर ये मामला हिंदू संगठनों के पास पहुंच गया, जिसके बाद पुलिस एक्टिव हो गई.
बता दें कि पुलिस ने आरोपी छोटू उर्फ आलम और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के घर छापा मारकर आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: 50 साल की माया देवी से मिलिए, अनिल यादव के प्यार में ऐसी डूबी, बलिया में पति देवेंद्र के साथ कांड कर डाला
यह भी पढ़ें...
असल पहचान छिपा लड़की को फंसाने का आरोप
दरअसल ये पूरा मामला थाना खुटार क्षेत्र से सामने आया है. इसी क्षेत्र की रहने वाले छोटू उर्फ जाने आलम ने अपनी असल पहचान और नाम छिपा कस्बे की एक नाबालिक लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. इसमें उसका साथ बहारे ने भी दिया.
बाद में दोनों ने नाबालिग का धर्म परिवर्तन करने और निकाह करने का दबाव बनाया. जब यह पूरा मामला हिंदू संगठनों के पास पहुंचा तो हिंदू संगठन सक्रिय हो गए. पुलिस में दिए गए शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच की और फिर घर में छापा मारा. पुलिस ने आरोपी बहारे और छोटू उर्फ जाने आलम को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: मोबाइल पर घंटों PUBG खेलने वाला लड़का खुद को मानने लगा कमांडो M-12, करने लगा अजीब बर्ताव, बागपत का मामला हिला देगा
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर राजेश द्विवेदी (एसपी) ने बताया, नाबालिक बालिका से अलग धर्म के व्यक्ति द्वारा उससे विवाह का प्रयास किया जा रहा था. केस दर्ज किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. दोनों को जेल भेज दिया गया है.