प्यार में पाकिस्तान छोड़ नोएडा आई सीमा हैदर के पति ने मोदी सरकार से लगाई गुहार, जानें क्या कहा?

अरुण त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: इश्क़ का खुमार पाकिस्तानी महिला पर ऐसा चढ़ा कि प्रेमी से मिलने वह अपने चार बच्चों के साथ बॉर्डर पार करते हुए यूपी के ग्रेटर नोएडा (Noida News) पहुंच गई. भारत में बिना वीजा अवैध रूप से प्रवेश करने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके बॉयफ्रेंड ग्रेटर नोएडा के सचिन सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं अब सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने भारत सरकार से गुहार लगाई है, जिसका वीडियो सामने आया है.

पाकिस्तानी महिला के पति ने लगाई गुहार

सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने मोदी सरकार से गुहार लगाई है. गुलाम हैदर ने सऊदी अरब से अपना एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने अपने बीवी बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजने के लिए गुहार लगाई है. इसके साथ ही सीमा हैदर के पति ने आरोप लगाया है कि उसे पब्जी गेम के माध्यम से बहला-फुसलाकर भारत बुलाया गया है. वीडियो में गुलाम हैदर आगे कहता है कि, ‘भारतीय मीडिया का हाथ जोड़कर करता हूं शुक्रिया. उन्ही के माध्यम से अपनी बीवी बच्चों का पता चल सका.मोदी सरकार से किया निवेदन है की उनकी बीवी बच्चों को वापस पाकिस्तान भेंज दें.’

PUBG खेलते हुआ प्यार

दरअसल 4 बच्चों की मां सीमा हैदर को पब्जी खेलते-खेलते भारतीय युवक सचिन से प्यार हो गया था. पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा अपने प्रेमी सचिन से मिलने के लिए 1100 किलोमीटर दूर ग्रेटर नोएडा पहुंच गई. सीमा 13 मई को भारत पहुंची और सीधे ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना इलाके में अपने प्रेमी सचिन के पास पहुंच गई. सचिन ने रबूपुरा इलाके के ही अंबेडकर गांव में एक कमरा किराए पर लिया और वहीं पर सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ रहने लगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ऐसे पाकिस्तान से नोएडा पहुंची महिला

जानकारी के मुताबिक, रबूपुरा कस्बे के रहने वाला सचिन किराने की दुकान पर काम करता था, वो पबजी खेलने का शौकीन था. इसी गेम के दौरान वो पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर के संपर्क में आया. दोनों के बीच चैट शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. सचिन से प्यार के बाद उसने भारत आने का मन बना लिया. उसे पता चला कि नेपाल के रास्ते वह हिंदुस्तान बड़ी आसानी से दाखिल हो सकती है. सीमा मार्च महीने में कराची से निकली और फिर वह नेपाल के काठमांडू पहुंची. नेपाल के पोखरा से वह बस लेकर दिल्ली पहुंच गई. 13 मई को सीमा गौतम बुध नगर के रबूपुरा इलाके में पहुंच गई जहां सचिन रहता था.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT