लेटेस्ट न्यूज़

संभल की शाही जामा मस्जिद में अब क्या होने जा रहा है? सचिव मसूद फारूकी ने पूरी डिटेल बताई

भाषा

Sambhal Shahi Jama Masjid update after Holi: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद की बाहरी दीवार की पुताई रविवार से शुरू हो सकती है. मस्जिद के सचिव मसूद फारूकी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

ADVERTISEMENT

Sambhal Jama Masjid
Sambhal Jama Masjid
social share
google news

Sambhal Shahi Jama Masjid update after Holi: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद की बाहरी दीवार की पुताई रविवार से शुरू हो सकती है. मस्जिद के सचिव मसूद फारूकी ने शनिवार को यह जानकारी दी. फारूकी ने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम दोपहर करीब 12 बजे मस्जिद आई और इस बात पर चर्चा की कि पुताई में कितनी सामग्री लगेगी तथा इस काम के लिए कितने मजदूरों की जरूरत पड़ेगी. 

उन्होंने कहा, “हम इसे (पुताई) आज ही शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो हम यह काम कल शुरू करेंगे.” फारूकी ने कहा, “ये लोग (एएसआई) कह रहे हैं कि वे कल से काम शुरू करेंगे. हमने उन्हें याद दिलाया कि उच्च न्यायालय ने सात दिन का समय दिया है, जिसमें से तीन दिन बीत चुके हैं.” 

उन्होंने बताया, “एएसआई के तीन सदस्य यहां आए हैं. वे अपने साथ कुछ मजदूर ले आए हैं. हम भी स्थानीय स्तर पर कुछ मजदूरों की व्यवस्था करेंगे.” इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बुधवार को एएसआई को संभल में शाही जामा मस्जिद की बाहरी दीवार की पुताई का काम एक हफ्ते में पूरा करवाने का निर्देश दिया था. 

उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद एएसआई की एक टीम ने 13 मार्च को दीवारों का माप लिया था. इसके बाद शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली ने कहा था कि मस्जिद में पुताई का काम होली के बाद शुरू होगा. न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद एएसआई को मस्जिद के बाहर लाइट लगाने का भी निर्देश दिया था.

संभल में पिछले साल 24 नवंबर को अदालत के आदेश पर शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्‍य घायल हो गए थे. सर्वेक्षण इस दावे के बाद शुरू किया गया था कि मस्जिद का निर्माण मुगल काल में कथित रूप से ढहाए गए एक हिंदू मंदिर के खंडहर पर किया गया है.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp