श्रावस्ती के सैफुद्दीन ने पत्नी सबीना को काटकर जलाया, उसके टुकड़े कर सरयू नहर में फेंके, पर इस एक गलती से पकड़ा गया 

पंकज वर्मा

Shravasti Crime News: श्रावस्ती जिले के हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र में 27 वर्षीय मुकीना उर्फ सबीना की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी पति सैफुद्दीन ने पत्नी की हत्या कर शव को टुकड़ों में काटा और सरयू नहर में फेंक दिया. पुलिस ने गड्ढे से अधजला हाथ बरामद किया है. दहेज मांग और पारिवारिक झगड़ों को हत्या का कारण बताया जा रहा है. फॉरेंसिक जांच जारी है.

ADVERTISEMENT

Shravasti Crime News
Shravasti Crime News
social share
google news

Shravasti Crime News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. यहां हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के जब्दी गांव में 27 वर्षीय मुकीना उर्फ सबीना नामक महिला लापता हो गई थी. मगर सबीना के शव का एक हिस्सा (हाथ) गांव के एक बाग में  गड्ढे से अधजला बरामद हुआ. ये देख मौके पर अफरातफरी मच गई. घटनी की जामकारी मिलने के बाद पुलिस के बड़े अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी का खुलासा किया है. खबर में आगे जानिए कौन है सबीना का कातिल.

क्या है मामला?

दरअसल, हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के मनवरिया दीवान गांव निवासी 27 वर्षीय मुकीना उर्फ सबीना की शादी करीब 5 साल पहले इसी थाना क्षेत्र के जब्दी गांव के निवासी सैफुद्दीन के साथ हुई थी. वहीं बीते मंगलवार शाम को मुकीना लापता हो गई. बताया गया कि बीते बुधवार को उसका पति अकेले घर लौटा था. वहीं जब सैफुद्दीन के बड़े भाई कयूम ने उससे मुकीना के बारे में पूछा तो सैफुद्दीन सही से जवाब नहीं दिया. आरोपी, पत्नी को इलाज के लिए लखनऊ ले जाने की बात बताकर घर से गया था. लेकिन उसके साथ पत्नी नहीं लौटी थी. आखिरकार शक होने पर महिला के भाई ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. 

वहीं, गुरुवार को हरदत्त नगर गिरंट थाने की पुलिस टीम ने आरोपी सैफुद्दीन को कस्टडी में ले लिया. पुलिस ने भी घर से लापता उसकी पत्नी मुकीना को लेकर उससे पूछताछ की. इसके बाद, आरोपी पति ने मुकीना उर्फ सबीना की हत्या कर शव को कई टुकड़ो मे करके सरयू नहर में फेंकने की बात बताई.

यह भी पढ़ें...

Shravasti Crime News: सैफुद्दीन से मिली जानकारी के बाद देर शाम तक पुलिस सैफुद्दीन के बताए स्थान पर लापता मुकीना की तलाश करती रही. वहीं, सरयू नहर में भी तलाश कराई गई. लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया. शुक्रवार को आरोपी पति की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से उत्तर दिशा में कुछ ही दूरी पर स्थित बाग में एक गड्ढे से महिला के हाथ के (अधजले) को बरामद किया. बाकी के महिला के अंग कहां हैं, इसकी पुलिस जांच कर रही है. 

सैफुद्दीन ने क्या बताया

वहीं, आरोपी सैफुद्दीन ने यह बताया कि उसकी पत्नी कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार चल रही थी. उससे आए दिन झगड़ा भी करती थी. इसलिए उसने पत्नी की हत्या कर शव को सरयू नहर में फेंक दिया. वही ग्रामीणों की मानें तो सैफुद्दीन काफी समय से नशे का आदी है और वह नशे की गोलियां भी खाता था. 

श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि 'महिला के भाई ने 15 मई को पुलिस को सूचना दी कि उसकी बहन गायब है. इस पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की. आरोपी पति को पुलिस ने तत्काल अपनी हिरासत में लिया. आरोपी ने बयान में बताया कि उसने पत्नी को मार दिया है. आरोपी ने मारने के बाद काट करके पत्नी को जला दिया. आरोपी के रिश्तेदार साले ने बताया कि दहेज की मांग की जा रही थी. इस कारण उसने उनकी बहन को मार दिया."

ये भी पढ़ें: सेक्स वर्धक दवाएं बेचने वाले यूपी के इस हकीम की पोल खुली तो हर कोई रह गया हैरान

    follow whatsapp