श्रावस्ती के सैफुद्दीन ने पत्नी सबीना को काटकर जलाया, उसके टुकड़े कर सरयू नहर में फेंके, पर इस एक गलती से पकड़ा गया
Shravasti Crime News: श्रावस्ती जिले के हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र में 27 वर्षीय मुकीना उर्फ सबीना की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी पति सैफुद्दीन ने पत्नी की हत्या कर शव को टुकड़ों में काटा और सरयू नहर में फेंक दिया. पुलिस ने गड्ढे से अधजला हाथ बरामद किया है. दहेज मांग और पारिवारिक झगड़ों को हत्या का कारण बताया जा रहा है. फॉरेंसिक जांच जारी है.
ADVERTISEMENT

Shravasti Crime News
Shravasti Crime News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. यहां हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के जब्दी गांव में 27 वर्षीय मुकीना उर्फ सबीना नामक महिला लापता हो गई थी. मगर सबीना के शव का एक हिस्सा (हाथ) गांव के एक बाग में गड्ढे से अधजला बरामद हुआ. ये देख मौके पर अफरातफरी मच गई. घटनी की जामकारी मिलने के बाद पुलिस के बड़े अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी का खुलासा किया है. खबर में आगे जानिए कौन है सबीना का कातिल.









