गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण पकड़ने लगा रफ्तार, मेरठ-बदायूं खंड पर जल्द शुरू होगा काम

भाषा

देश की प्रमुख बुनियादी ढांचा कंपनी आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लि. की विशेष उद्देश्यीय इकाई (एसपीवी) मेरठ बदायूं एक्सप्रेसवे प्राइवेट लि. को उत्तर प्रदेश में गंगा…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

देश की प्रमुख बुनियादी ढांचा कंपनी आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लि. की विशेष उद्देश्यीय इकाई (एसपीवी) मेरठ बदायूं एक्सप्रेसवे प्राइवेट लि. को उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेसवे के तहत मेरठ से बदायूं खंड के लिये परियोजना पर काम शुरू करने के लिए आधिकारिक मंजूरी मिल गयी है. कंपनी के अनुसार, गंगा एक्सप्रेसवे समूह एक के तहत कुल 6,538 करोड़ रुपये की लागत से मेरठ और बदायूं के बीच 129.7 किलोमीटर लंबी छह लेन वाली सड़क बनायी जाएगी.

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए) से उसे परियोजना पर काम शुरू करने के संबंध में ‘नियत तिथि’ प्राप्त हुई है.

बता दें कि नियत तिथि यानी ‘एप्वाइंटेड डेट’ संबंधित कंपनी के लिये परियोजना शुरू करने की आधिकारिक तिथि होती है. कंपनी के अनुसार नियत तिथि प्राप्त होने के अनुरूप, अब निर्माण गतिविधियां पूरे जोर-शोर के साथ शुरू करने के लिये तैयार है. आईआरबी इन्फ्रा समूह के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक वीरेंद्र म्हैस्कर ने कहा, ‘‘यह हमारे लिये सबसे बड़ी और सबसे प्रतिष्ठित परियोजनाओं में से एक है. हम गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों पर जोर देते हुए इसे निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा करने का प्रयास करेंगे.

यह भी पढ़ें...

इससे पहले, कंपनी ने 6,538 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए सफलतापूर्वक वित्त की व्यवस्था कर ली थी. इसमें 2,659 करोड़ रुपये कर्जदाताओं के समूह से प्राप्त हुए जबकि कंपनी और/या उसके सहयोगी आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट ने 2,133 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश किया है. इसके अलावा, यूपीईआईडीए ने परियोजना को व्यावहारिक बनाने के लिये 1,746 करोड़ रुपये का वित्तपोषण किया है.

नेता जी के निधन के बाद पूरे सैफई में नहीं मनाया जा रहा ये त्यौहार, जानें लोगों ने क्या कहा

    follow whatsapp