इटावा का नाम बदलकर ‘मुलायम नगर’ रखने का प्रस्ताव जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में आया
इटावा जनपद सदियों पुराना ऐतिहासिक जनपद है जिसका नाम इष्टिकापुरी से इटावा रखा गया था. समाजवादी पार्टी के मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव के निधन…
ADVERTISEMENT

इटावा जनपद सदियों पुराना ऐतिहासिक जनपद है जिसका नाम इष्टिकापुरी से इटावा रखा गया था. समाजवादी पार्टी के मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद जिस प्रकार से केंद्र सरकार ने उनको पद्म विभूषण से सम्मानित किया तो समाजवादियों ने भारत रत्न देने की मांग रखी. इसी क्रम में अब इटावा के जिला पंचायत सदस्यों ने इटावा जनपद का नाम बदलकर नेताजी मुलायम सिंह के नाम पर ‘मुलायम नगर’ रखे जाने की मांग की है और इसका प्रस्ताव रखा है.









