पीलीभीत: दलित किशोरी से हैवानियत पर परिजन बोले- घर में शौचालय होता तो ये सब नहीं होता
गत 5 अक्टूबर को सुबह 6 बजे आरोपी दलित किशोरी से दुष्कर्म मामले के बाद up tak की टीम उस गांव में पहुंची. गांव पहुंचने…
ADVERTISEMENT
UpTak
![]()
गत 5 अक्टूबर को सुबह 6 बजे आरोपी दलित किशोरी से दुष्कर्म मामले के बाद up tak की टीम उस गांव में पहुंची.
![]()
गांव पहुंचने के बाद टीम ने जो हाल देखा वो चौंकाने वाला था.
![]()
यह भी पढ़ें...
इस गांव में शौचालय तो दूर एक ठीक-ठाक सड़क भी नहीं थी.
![]()
कीचड़ और पानी से भरे सड़क से आवागमन करने को मजबूर हैं गांव वाले.
![]()
पूरनपुर तहसील के सेरामऊ उत्तरी थाने के गांव हीरपुर में टीम उस दलित परिवार के घर पहुंची.
![]()
परिजनों ने कहा कि घर में शौचालय होता तो बिटिया के साथ ये सब न हुआ होता.
![]()
शौचालय न होने से गांव की बहन-बेटियां तड़के सुबह और रात में खेतों में शौच जाने को मजबूर हैं.

किशोरी भी 5 अक्टूबर को सुबह 6 बजे घर से दूर गन्ने के खेत में शौच करने गई थी.

यहां पहले से घात लगाकर बैठे आरापी ने किशोरी से दुष्कर्म किया.
![]()












