मूंगफली की चिक्की, बाजरे के लड्डू और भुना चना... यूपी के सरकारी स्कूलों का मेन्यू देखिए
यूपी के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील ( Mid Day Meal) के अलावा अब पौष्टिक नाश्ता (स्नैक्स) भी दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT

प्रतीकात्मक तस्वीर
Mid Day Meal in Uttar Pradesh: यूपी के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील ( Mid Day Meal) के अलावा अब पौष्टिक नाश्ता (स्नैक्स) भी दिया जाएगा. साप्ताहिक पोषण कार्यक्रम के तहत स्कूलों में अब सप्ताह में एक दिन बाजरे के लड्डू, मूंगफली की चिक्की और भुना चना भी छात्रों को मिलेगा. इसके लिए पहले चरण में 95 करोड़ रुपए को मंज़ूरी दी गई है. पौष्टिक नाश्ता देने की शुरुआत नवंबरर महीने से ही होगी.









