बेटी की शादी से पहले दामाद संग भागने वाली अलीगढ़ सास अनीता देवी के बारे अब ये बात पता चली, दोनों रह रहे इस जगह  

यूपी तक

Aligarh Saas-Damad Update: अलीगढ़ में बीते दिनों दामाद राहुल संग फरार होने वाली सास सपना देवी के बारे में अब ये नई जानकारी पता चली है. खबर मिली है कि दोनों अब गुजरात में कहीं रह रहे हैं.

ADVERTISEMENT

Anita and Rahul
Anita and Rahul
social share
google news

Aligarh Saas-Damad Update: अलीगढ़ में बीते दिनों तब सनसनी फैल गई थी कि जब यह खबर सामने आई थी कि अपनी बेटी की शादी से पहले एक मां होने वाले दामाद संग फरार हो गई है. इसके बाद अलीगढ़ में दामाद राहुल और सास सपना देवी की लव स्टोरी की कहानी काफी वायरल रही. फरार होने के करीब 10 दिन बाद राहुल और सपना को पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने सास-दामाद की जोड़ी को छोड़ दिया था. मगर सपना और राहुल को परिवार वालों ने स्वीकारने से इनकार किया. कई दिनों तक दोनों को कुछ पता नहीं चला. मगर, अब दामाद और उसकी नई नवेली दुल्हन का ठिकाना पता चल गया है. जानकारी मिली है कि दोनों गुजरात में कहीं रह रहे हैं. 

आइए आपको फिर से दोनों की पूरी कहानी बताते हैं

गौरतलब है कि मडराक के मनोहरपुर कायस्थ गांव के जितेंद्र नामक शख्स ने अपनी बेटी की शादी दादों के गांव मछरिया निवासी राहुल से तय की थी. 16 अप्रैल को बरात आनी थी. मगर इससे पहले जितेंद्र की पत्नी सपना के प्रेम संबंध होने वाले दामाद राहुल से हो गए. फिर खबर आई कि बेटी की शादी से पहले 6 अप्रैल को सपना अपने होने वाले दामाद संग फरार हो गई. 10 दिन बाद दोनों को पुलिस ने बिहार से पकड़ लिया. इस दौरान सपना इस जिद पर अड़ गई कि उसका पति जितेंद्र उसे परेशान करता है, ऐसे में वह अपने दामाद संग ही रहेगी. उस दौरान दोनों (राहुल-सपना) की शादी की बात भी सामने आई. इसके बाद पुलिस ने दोनों को आजाद कर दिया था. 

खबर मिली कि पुलिस के पास से छूटने की बाद राहुल, सपना को लेकर अपने गांव पहुंचा लेकिन यहां लोगों ने दोनों का विरोध किया. फिर अब यह जानकारी मिली है कि दोनों अब गुजरात चले गए हैं. क्योंकि राहुल पहले से ही गुजरात में ही काम करता था. 

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: आजमगढ़ में सास रमावती राजभर को लगी गोली उनके दामाद संजीव पांडे पर चली ही नहीं थी! केस में आया बड़ा ट्विस्ट

    follow whatsapp