नए साल के जश्न में न पड़ जाए भंग…ऐसा करने वालों खानी पड़ेगी हवालात की हवा, जानें पुलिस की गाइडलाइन

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

rave party
rave party
social share
google news

New Year 2023: नए साल पर जश्न को लेकर लोगों में अभी से उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों ने पार्टी की पूरी तैयारी की है तो यूपी पुलिस की तरफ से भी जमीन पर मुस्तैदी बढ़ा दी गई है. एक तरफ यूपी पुलिस लोगों को सुरक्षा देने का काम करेगी तो दूसरी तरफ कुछ पाबंदियां भी देखने को मिल जाएंगी. नए साल के जश्न को लेकर लखनऊ पुलिस ने निर्देश जारी किए हैं. पुलिस ने कहा है कि नए साल के दिन भीड़ वाले जगहों पर हुड़दंग मचाने पर कार्रवाई हो सकती है. वहीं, यदि कोई शराब पीकर गाड़ी चलाता मिला तो उसपर सख्ती से कार्रवाई की जा सकती है.

नए साल के जश्न में न पड़ जाए भंग

राजधानी में नववर्ष की पूर्व संध्या पर जश्न के जोश में हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. इसके लिए पुलिस की 130 मोबाइल पार्टियां तैनात की गई हैं. इसके अलावा पीएसी के जवान भी चौराहों और प्रमुख मार्गों पर मुस्तैद रहेंगे. पार्कों, मॉल और रेस्तरां में वॉलंटियर भी तैनात किए जाएंगे. इसके साथ थानों और ट्रैफिक की पुलिस नशेड़ियों से निपटने के लिए ब्रेथ एनलाइजर के साथ जगह-जगह तैनात रहेगी.

ऐसा करने वालों खानी पड़ेगी हवालात की हवा

लखनऊ पुलिस ने नए साल के जश्न पर ग्रहण न लगे इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंजताम करते हुए लोगों को एडवाइजरी जारी की है. यदि नए साल में ड्रिंक करनी है तो बाहर निकलने से पहले ड्राइवर का इंतजाम कर लें, वरना नए साल का सूरज हवालात से निकल कर देखने को मिलेगा. 103 स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाई गई है. 130 मोबाइल पार्टियां शहर में भ्रमण करती रहेंगी और हुड़दंग करने वालों पर नजर रखेंगी. स्ट्रीट वेंडर्स अगर सड़क पर आए तो उनका चालान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस की गाइडलाइन

बता दें कि हर साल नए साल की पार्टी पर नशे के बाद कई युवक रैश ड्राइविंग भी करते हैं. इस बार पुलिस उन युवकों पर भी नकेल कसने जा रही है. पुलिस के मुकाबिक अगर कोई नशे की हालत में ड्राइव करेगा तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसकी गाड़ी को भी अपने कब्जे में लिया जाएगा. जिले में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार कर एडीजी ट्रैफिक को भेजे जाएंगे. वहीं देर रात शराब की दुकानें खोलने पर हो आवकारी विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT