पाक की हुई अंजू! प्रेमी नसरुल्लाह ने कबूली निकाह की बात, बोला- भारत उसके लिए सेफ नहीं
पाकिस्तान गई भारतीय महिला अंजू को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है. हमारे सहयोगी Rajasthan Tak ने अंजू के प्रेमी नसरुल्लाह से खास बात की…
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान गई भारतीय महिला अंजू को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है. हमारे सहयोगी Rajasthan Tak ने अंजू के प्रेमी नसरुल्लाह से खास बात की है. इस दौरान नसरुल्लाह ने अंजू और उसके रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है. बता दें कि नसरुल्लाह ने साफ कर दिया है कि अंजू और उसका निकाह हो चुका है. दोनों ने शादी कर ली है. नसरुल्लाह ने पाकिस्तानी मीडिया की उन खबरों पर मोहर लगा दी है, जिसमें अंजू और नसरुल्लाह के निकाह की बात कही गई थी. नसरुल्लाह ने कहा है कि उसने और अंजू ने निकाह कर लिया है. आपको बता दें कि अंजू का संबंध उत्तर प्रदेश के जालौन और बलिया से है.
आपको बता दें कि जब अंजू अपने पति और बच्चों को बिना बताए पाकिस्तान गई थी, तब अंजू की तरफ से कहा गया था कि वह यहां शादी करने नहीं आई है. अंजू ने कहा था कि वह यहां अपने दोस्त नसरुल्लाह से मिलने आई है. हालांकि उस दौरान अंजू ने साफ कर दिया था कि नसरुल्लाह और उसके बीच रिश्ता दोस्ती से ज्यादा है. मगर अब अंजू के निकाह की बात पर खुद नसरुल्लाह ने मोहर लगाई है. बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्तान में अंजू और नसरुल्लाह के कुछ वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. तब कहा गया था कि दोनों ने शादी कर ली है. मगर तब तक खबरों और वीडियो-फोटो की सच्चाई को लेकर संदेह जताया जा रहा था. मगर अब नसरुल्लाह ने अंजू के साथ निकाह की बात मान ली है.
अंजू को लग रहा भारत आने में डर
बता दें कि जब हमारे सहयोगी राजस्थान तक ने नसरुल्लाह से बात की तब नसरुल्लाह से बात करके साफ लगा कि अंजू भारत आने से बच रही है. नसरुल्लाह ने कहा कि अंजू को वहां खतरा है. उसके परिवार को परेशान किया जा रहा है. अंजू की मर्जी है. वह जब चाहे जा सकती है. इस दौरान नसरुल्लाह ने ये भी कहा कि आप अंजू को सुरक्षा नहीं देते हैं तो जाहिर सी बात है वह नहीं आएगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पाक नागरिकता लेने की कोशिश में अंजू
नसरुल्लाह ने इस दौरान ये भी बताया कि अंजू पाकिस्तान की नागरिकता लेने की कोशिश कर रही है. नसरुल्लाह ने ये भी बताया कि वह अंजू को लेकर इस्लामाबाद पाकिस्तान की नागरिकता दिलवाने के लिए गया था.
इससे माना जा रहा है कि अब अंजू जल्द ही पाकिस्तान की नागरिकता भी ले सकती है. इसके बाद अंजू के भारत आने के कितनी संभावना रह जाती है, ये आने वाला वक्त ही बताएंगा.
ADVERTISEMENT
वीजा को लेकर नसरुल्लाह ने ये बताया
अंजू के वीजा पर नसरुल्लाह ने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने अंजू का वीजा 2 महीने और बढ़ा दिया है. अब वह यहां 3 से 4 महीने आराम से रह सकती है. बता दें कि अंजू का वीजा खत्म होने वाला था. शुरू में अंजू की तरफ से कहा गया था कि वह 3 से 4 दिन में भारत वापस आ जाएगी. मगर अब अंजू अपनी सारी बातों से पलट रही है.
अरविंद ने करवाया अंजू और नसरुल्लाह पर केस दर्ज
आपको बता दें कि अंजू के पति अरविंद ने अंजू और नसरुल्लाह पर भिवाड़ी थाने में केस दर्ज करवाया है. अरविंद ने आरोप लगाया है कि अंजू ने उसे धोखा दिया और बिना तलाक लिए दूसरी शादी भी कर ली. इसी के साथ उसने नसरुल्लाह पर अंजू को बहकाने का आरोप भी लगाया है. भारत में केस दर्ज होने पर नसरुल्लाह ने कहा कि केस दर्ज होने से क्या हो गया. केस हुआ है तो होने दो. मैं किसी चीज से नहीं डरता.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT