उधर पाकिस्तान में नसरुल्लाह संग चल रही अंजू की दावत, इधर पति का हो गया ऐसा बुरा हाल
Anju in Pakistan: सरहद पार कर भारत से पाकिस्तान गई भारतीय महिला अंजू (34) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. अंजू पाकिस्तान में ही रहेगी…
ADVERTISEMENT

उधर पाकिस्तान में नसरुल्लाह संग चल रही अंजू की दावत, इधर पति का हो गया ऐसा बुरा हाल
Anju in Pakistan: सरहद पार कर भारत से पाकिस्तान गई भारतीय महिला अंजू (34) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. अंजू पाकिस्तान में ही रहेगी या वापस भारत लौटेगी, इस बात को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. वायरल वीडियो में अंजू बुर्का पहनी नजर आ रही है. साथ ही में वह अपने प्रेमी नसरुल्लाह (29) के साथ डिनर कर रही है. हालांकि, यूपी तक इस वायरल वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.









